रानाघाट की स्थानीय बार एसोसिएशन ने नदिया जिले के रानाघाट में डकैती और नन रेप केस के आरोपियों का केस नहीं लड़ने का फैसला किया है.
रानाघाट बार एसोसिएशन के सचिव मिलन सरकार ने कहा, ‘हमने कॉनवेन्ट डकैती और रेप केस के आरोपियों का केस नहीं लड़ने का फैसला किया है क्योंकि यह जघन्य अपराध है.’
मुंबई में गिरफ्तार किए गए सलीम शेख को सीआईडी ने कोर्ट में पेश किया. मामले में यह पहली गिरफ्तारी है जो घटना के 11 दिन बाद हुई है.
बहरहाल सलीम को सब डिविजनल कानूनी सहयोग समिति से कानूनी सहायता मिलेगी.