पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि उनकी सरकार को वैचारिक मतभेदों के बावजूद विकास के लिए केन्द्र की बीजेपी नीत एनडीए सरकार के साथ मिलकर काम करना है.
ममता ने कहा, 'हमारे बीच वैचारिक मतभेद हैं. लेकिन हमें पश्चिम बंगाल के विकास के लिए मिलकर काम भी करना है.' हालांकि उन्होंने केन्द्र पर कुछ मामलों में हस्तक्षेप का आरोप लगाते हुए कहा, 'संघीय ढांचे में सभी को नियमों का पालन करना होता है.'
भूमि बिल पर बीजेपी से समझौता नहीं: ममता
जबरन भूमि अधिग्रहण के खिलाफ अपना रुख बरकरार रखते हुए ममता ने कहा कि उनकी पार्टी भूमि विधेयक के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं करेगी.
उन्होंने कहा, 'हम भूमि विधेयक, जबरन भूमि अधिग्रहण और सेज दर्जा देने के मुददे पर समझौता नहीं करेंगे . यह हमारी चुनावी प्रतिबद्धता थी. हम इस पर
पीछे नहीं हटेंगे.'
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब कभी वह दुखी महसूस करती हैं तो वह बच्चों से बात करती हैं और उनके साथ समय बिताती हैं.
भाषा से इनपुट