पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को नोबेल जीतने वाले अभिजीत बनर्जी के परिवार से मुलाकात की. भारतीय मूल के अमेरिकी अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी और उनकी पत्नी इश्तर डूफलो को इस साल अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार दिया गया है. इससे पहले ममता बनर्जी ने अभिजीत के पुरस्कार जीतने पर खुशी जाहिर की थी.
ममता ने कहा कि अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार जीतने के लिए साउथ प्वाइंट स्कूल और कोलकाता के प्रेसिडेंसी कॉलेज के पूर्व छात्र अभिजीत बनर्जी को हार्दिक बधाई. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट करते हुए कहा कि एक और बंगाली ने देश को गौरवान्वित किया है. हम बहुत खुश हैं.
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee meets the family of Nobel laureate #AbhijitBanerjee , in Kolkata. Abhijit Banerjee shares this year's Nobel Prize for Economics, with his wife Esther Duflo and USA's Michael Kremer. pic.twitter.com/WFshLRnlZX
— ANI (@ANI) October 16, 2019
सोमवार को भारतीय मूल के प्रोफेसर अभिजीत बनर्जी, उनकी पत्नी इश्तर डूफलो और माइकल क्रेमर को संयुक्त रूप से अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई है. तीनों अर्थशास्त्रियों को वैश्विक गरीबी खत्म करने के उनके प्रयोगात्मक दृष्टिकोण के लिए इस पुरस्कार के लिए चुना गया है.
अभिजीत बनर्जी का जन्म 1961 में मुंबई में हुआ था. उन्होंने हार्वर्ड विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री हासिल की. फिलहाल वो मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर हैं. वहीं, साल 1972 में जन्मी इश्तर डूफलो सबसे कम उम्र की और दूसरी ऐसी महिला हैं, जिनको अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार देने की घोषणा की गई है.