पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव सुधार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने चुनाव में भ्रष्टाचार और आपराधिकता को रोकने के लिए चुनावी सुधार के बारे में लिखा है. पत्र में कहा गया है कि चुनावों में सरकारी फंडिंग का समय आ गया है. यह 65 देशों में लागू है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर भविष्य के चुनाव, सरकारी वित्तपोषण से कराने पर विचार के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाने का आग्रह किया था.
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee writes to Prime Minister Narendra Modi over "electoral reforms to prevent corruption & criminality". Letter states, "time has come for government funding of elections which is the norm in 65 countries". pic.twitter.com/zo1MgIZaLY
— ANI (@ANI) July 26, 2019
ममता ने कहा था कि यह देश में सबसे जरूरी चुनाव सुधारों में से एक है. ममता ने कहा था कि वर्तमान में सरकारी वित्तपोषण के साथ चुनाव 65 अत्यधिक विकसित देशों में लागू है, इसमें जर्मनी, इटली, फ्रांस व जापान जैसे देश हैं. ममता ने कहा कि चुनावों को 'स्वतंत्र, निष्पक्ष व पारदर्शी' बनाने के लिए इसकी भारत में भी जरूरत है.
ममता ने अपने पत्र में लिखा, 'यह मुद्दा व्यापक रूप से चुनाव सुधारों का है और खासतौर से हमारे लोकतांत्रिक सरकार में भ्रष्टाचार और अपराध रोकने के लिए है. चुनावों के सरकारी वित्तपोषण का समय आ गया है, जो आज दुनिया के 65 देशों में लागू है.'
उन्होंने लिखा, 'दुनिया भर में राजनीतिक दलों के डायरेक्ट पब्लिक फंडिंग और भारत के 2019 के चुनावों में सबसे ज्यादा राशि खर्च करने को देखते हुए..मैं आप से देश में चुनावों के सरकारी वित्तपोषण के एकमात्र एजेंडा के साथ एक सर्वदलीय बैठक बुलाने का आग्रह करती हूं.'