पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पॉलिटिक्स नया मोड़ लेती जा रही है. बंगाल में बीजेपी इस तरह से आक्रामक रही है कि उसने ममता बनर्जी की राजनीतिक ताकत को पांच साल के अंदर न सिर्फ आधा कर दिया बल्कि उनके बराबर में इस तरह से खुद को लाकर खड़ा कर दिया, जहां से वो 2021 में ममता बनर्जी को धराशायी करने के बारे में भी सोच रही है.
हालांकि लोकसभा चुनाव में बड़ी हार के बाद भी ममता बनर्जी को अपनी उसी पॉलिटिक्स पर भरोसा है. जिस पर वह पिछले पांच साल से चल रही हैं. ये बात अलग है कि इसी पॉलिटिक्स में बीजेपी को बंगाल में बड़ा मौका मिल गया. फिर भी ममता बनर्जी 23 मई के नतीजों के बार लगातार ये कह रही हैं कि वो अपनी यही पॉलिटिक्स जारी रखेंगी.
ममता बनर्जी ने ये भी कहा कि जिस समुदाय के वोट उनको मिलते हैं उनके पास वो सौ बार जाएंगी भले ही कोई कितना भी उन पर तुष्टिकरण के आरोप लगाता रहे. बुधवार को फिर ममता बनर्जी ने ये कहते हुए बीजेपी को चैलेंज किया कि जो उनसे टकराया चूर चूर हो जाएगा. ममता बनर्जी की ये आक्रामक राजनीति तब जारी है. जब बीजेपी उनके जले पर नमक छिड़कने में जुटी है. लोकसभा चुनाव में हार के बाद ममता बनर्जी के खिलाफ जय श्रीराम के नारे की फिर से मुहिम शुरू हो गई. लेकिन ममता बनर्जी ने पहले ही कह दिया है कि वो बीजेपी के सामने सरेंडर नहीं करेंगी.
आखिर ऐसा क्या है कि ममता बनर्जी की जिस राजनीति की वजह से बंगाल में बीजेपी को मौका मिला, और उसे बंगाल में हिंदुत्व की राजनीति को धार मिल गई. उसके बावजूद ममता बनर्जी अपनी राजनैतिक लाइन से हटने को तैयार नहीं हैं. इसे बंगाल में मुस्लिम वोटों के समीकरण से समझा जा सकता है.
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के पोस्ट पोल सर्वे
पूरे देश की कुल आबादी में मुस्लिम आबादी 14% हैं, लेकिन बंगाल की कुल आबादी में ये आंकड़ा 28% यानी दोगुना है. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के पोस्ट पोल सर्वे के मुताबिक इस चुनाव में पश्चिम बंगाल में 63% मुस्लिम वोटर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की तरफ गए. कांग्रेस को 14 परसेंट और लेफ्ट को 9 परसेंट मुस्लिम वोट मिले.
वहीं 2014 के चुनाव के विश्लेषण में ये सामने आया कि टीएमसी के मुस्लिम समुदाय में 40%, लेफ्ट को 30% और कांग्रेस को 20% वोट मिले थे. यानी मुस्लिम वोटों को ममता बनर्जी ने अपने पक्ष में पूरी तरह से एकजुट किया, जो कांग्रेस और लेफ्ट से हटकर उनके पाले में आए-जिसका फायदा उन्हें 2016 के चुनाव में भी मिला, और 2019 में भी वो 22 सीटें जीत पाईं.
पश्चिम बंगाल की करीब 9 लोकसभा सीटें ऐसी हैं जहां पर मुस्लिम आबादी 30 फीसदी से भी ज़्यादा है. पश्चिम बंगाल की विधानसभा में करीब 125 सीटें ऐसी हैं, जहां पर मुस्लिम वोटर निर्णायक हैं. दिलचस्प बात ये है कि 2016 के चुनाव में इन 125 सीटों में ममता बनर्जी ने बंपर 90 सीटें जीती थीं. यानी ममता बनर्जी की रणनीति यही लगती है कि वो पूरी तरह से मुस्लिम वोटों को एकजुट कर लेंगी, और अपने कट्टर समर्थकों को बनाए रखेंगी. तो ये 2021 के चुनाव में उनकी राजनीति को पार लगा सकता है.
ममता बनर्जी का कहना है कि अगर आप लोग सब साथ में हैं तो हम लोग भी हर लड़ाई में कैसे लड़ते हैं. हम लड़ेंगे डरने की बात नहीं. जो भी कोई कुछ कहे, कहने दो, जो भी कोई कहे कहने दो. हमें देखना है कहने की बात से नहीं दिल की बात से कामयाबी करके दिखाएंगे. इतना डरने की बात नहीं है. मुद्दई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है वही होता है जो मंजूरे खुदा होता है.
ताकतवर बनाने की लड़ाई
असल में, ये बंगाल के लिए अपने अपने चुनावी एजेंडे को 2021 से पहले ताकतवर बनाने की लड़ाई है जिसमें एक तरफ ममता बनर्जी और दूसरी तरफ टीम मोदी है. यही वजह है कि लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के तुरंत बाद से तैयारी दोनों तरफ से शुरू हो गई. दिलचस्प बात ये है कि बीजेपी हो या ममता बनर्जी दोनों ने अपनी राजनैतिक लाइन में बदलाव नहीं किया. दोनों को लगता है कि इसी रास्ते पर उनको जीत मिलेगी.
पश्चिम बंगाल में मुस्लिम वोटबैंक को एकजुट करने की रणनीति पर ममता बनर्जी लगी हैं. इसका फायदा भी उन्हें इस चुनाव में हुआ है. जब 60 फीसदी से ज़्यादा मुस्लिम वोट उनकी पार्टी को गए और मुस्लिम वोट कांग्रेस और लेफ्ट की तरफ कम ही गए. इससे ममता बनर्जी को उतना नुकसान नहीं हुआ जितना नुकसान बीजेपी कर सकती थी. वो 42 में से 22 सीटें फिर भी बचा ले गई. लेकिन ममता बनर्जी के लिए मुश्किल ये है कि उनकी इस राजनीति से बीजेपी को बंगाल में बड़ा मौका मिला है.
हिंदुत्व की राजनीति को धार मिली
पहले आपको देश भर का आंकड़ा बता देते हैं जहां पर मुस्लिम आबादी औसत से ज़्यादा है. ऐसे 90 जिलों में बीजेपी ने इस बार आधी से ज़्यादा लोकसभा सीटें जीती हैं. औसत से ज़्यादा मुस्लिम आबादी वाली 79 सीटों में बीजेपी ने इस बार 41 लोकसभा सीटें जीती हैं.
बीजेपी को बंगाल में मिला फायदा
इसमें सबसे ज़्यादा बीजेपी को पश्चिम बंगाल में फायदा हुआ, जहां उसने 18 लोकसभा सीटें जीतीं. उत्तर दिनाजपुर जिले की रायगंज सीट में मुस्लिम आबादी 49 फीसदी के करीब है, वो सीट बीजेपी ने 60 हज़ार वोट से जीती. 20 फीसदी मुस्लिम आबादी वाली जलपाईगुड़ी सीट पर बीजेपी ने टीएमसी को एक लाख 84
हज़ार वोट से हराया. 50 फीसदी मुस्लिम आबादी वाले मालदा उत्तर सीट पर बीजेपी ने टीएमसी को करीब 84 हज़ार के अंतर से हराया. कूचबिहार सीट जहां मुस्लिम आबादी 30 फीसदी के करीब है वहां बीजेपी ने टीएमसी को 54 हज़ार वोट से हराया. इसी तरह बलूरघाट, बिष्णुपुर, हुगली, बर्धवान-दुर्गापुर लोकसभा सीटों पर जहां मुस्लिम आबादी औसत से ज़्यादा है, वहां बीजेपी जीती है.
अब बंगाल की राजनीति में जय श्रीराम, जय मां काली, जय हिंद, जय बांग्ला वाली लड़ाई ही चल रही है. इसी पर फिलहाल बीजेपी और टीएमसी के बीच एक दूसरे को मात देने का खेल चल रहा है. दोनों के पास दो साल का वक्त है जिसमें बीजेपी ने ममता बनर्जी की राजनीति को 2021 में धराशायी करने और ममता बनर्जी ने बंगाल में बीजेपी के सियासी कदम को विधानसभा के लिए रोकने में पूरा ज़ोर लगा दिया है.