पश्चिम बंगाल के नदिया में हुए नन गैंगरेप मामले में राज्य की सीआईडी ने मुंबई में पहली गिरफ्तारी के 24 घंटों के भीतर दूसरी गिरफ्तारी भी कर ली है. सीआईडी ने मामले में मो. सलीम और गोपाल सरकार को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक मुंबई पुलिस की मदद से बुधवार को पश्चिम बंगाल सीआईडी ने नगपाड़ा से मोहम्मद सिकंदर शेख उर्फ मो. सलीम को गिरफ्तार किया. सलीम बंगाल का रहने वाला है और उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. सीआईडी की टीम गुरुवार को उसे मुंबई से कोलकाता लेकर पहुंची, वहीं उससे पूछताछ के बाद 24-परगना से गोपाल सरकार नाम के दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, गोपाल बांग्लादेश का रहने वाला है और वह अवैध तरीके से भारत में रह रहा है. पुलिस मामले में अब तीसरे आरोपी की तलाश में है.
गौरतलब है कि बीते 13 मार्च की रात नदिया के एक कॉन्वेंट में बदमाशों के एक गैंग ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस दौरान उन्होंने 72 साल की नन से गैंगरेप किया. सीसीटीवी फुटेज के तीनों बदमाशों की तस्वीर सामने आई थी, जिसके बाद से ही पुलिस और फिर सीआईडी को आरोपियों की तलाश थी. बताया जाता है कि सलीम का चेहरा फुटेज में एक बदमाश से मेल खाता है, जिसके आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया है.
इससे पहले मामले में पुलिस ने 9 लोगों को हिरासत में लिया था. जांच अधिकारियों को आशंका है कि इस पूरी घटना के पीछे स्कूल के ही कुछ लोगों का हाथ है, जिसमें एक पुराना कर्मचारी भी शामिल है. तफ्तीश में सबसे बड़ा सबूत वो सीसीटीवी फुटेज है, जिसमें गैंगरेप के तीनों आरोपी नजर आ रहे हैं.
स्कूल प्रशासन के मुताबिक, घटना की रात करीब 12 बजे तीन-चार लोग लूटपाट के इरादे से स्कूल में घुसे. विरोध करने पर दरिंदों ने नन से रेप किया. फिर पीड़िता की अलमारी में रखे करीब 7 लाख रुपये भी लूट लिए. पुलिस को शक है कि वारदात को बदले की भावना से अंजाम दिया गया और इसके लिए बाहर से बदमाशों को हायर किया गया था.