scorecardresearch
 

ममता का हमला- PAK के ब्रांड एंबेसडर हैं मोदी, वहीं की ज्यादा बात करते हैं

ममता बनर्जी ने कहा, सीएए सिर्फ एक कानून नहीं, यह मानवता और भारत के लिए शर्मनाक है. संविधान बदलना संभव नहीं है और यह हमारे देश के लिए है. उन्होंने कहा कि हम भारत के लोग हैं तो यह धर्म पर आधारित कैसे हो सकता है.

Advertisement
X
ममता ने कहा-पीएम मोदी अपने देश की कम, पाक की बातें ज्यादा करते हैं (फोटो-ANI)
ममता ने कहा-पीएम मोदी अपने देश की कम, पाक की बातें ज्यादा करते हैं (फोटो-ANI)

Advertisement

  • ममता ने कहा, CAA बीजेपी का राजनीतिक एजेंडा
  • बंगाल में लागू नहीं होगा NPR, कैबिनेट का फैसला

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. सोमवार को उन्होंने पीएम मोदी को पाकिस्तान का ब्रांड एंबेसडर करार दिया और कहा कि वो अपने देश के लोगों की कम और पाकिस्तान की ज्यादा बात करते हैं.

ममता बनर्जी ने ये बातें पश्चिम बंगाल विधानसभा में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ पेश हुए प्रस्ताव के दौरान कही. उन्होंने कहा कि सीएए सिर्फ एक कानून नहीं है, यह मानवता और भारत के लिए शर्मनाक है. संविधान बदलना संभव नहीं है और यह हमारे देश के लिए है. उन्होंने कहा कि हम भारत के लोग हैं तो यह धर्म पर आधारित कैसे हो सकता है. यह बीजेपी का राजनीतिक एजेंडा है और वे संसद में अपने राजनीतिक घोषणापत्र को लागू कर रहे हैं. यह अस्वीकार्य है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर ममता बोलीं- अब लोगों का खून चूस रही है BJP

ममता बनर्जी ने कहा, हमने एनआरसी का विरोध किया इसलिए हमारे प्रतिनिधिमंडल को पिछले साल सिलचर जाने की इजाजत नहीं मिली. एनआरसी में असम के हिंदू बंगालियों को छोड़ दिया गया है. हमें उन्हें खास मदद पहुंचानी थी. बीजेपी हर दिन हर मुद्दे पर झूठ बोल रही है.

लेफ्ट के इस नारे पर कि 'दीदी और मोदी एक हैं', ममता बनर्जी ने कहा, ये बात भूलने वाली नहीं है कि आपका (लेफ्ट) बीजेपी के साथ गठजोड़ है और आपका वोट बीजेपी को जाएगा. एनपीआर के विरोध पर उन्होंने कहा, इसका विरोध इसलिए किया क्योंकि मुझे दुनिया को दिखाना था कि इसकी हिम्मत हम लोग ही कर सकते हैं. हमें किसी से डर नहीं है. ऐसी हिम्मत किसी ने नहीं दिखाई. हम सभी को एकजुट रहना है. यह उनकी अभिनंदन यात्रा नहीं बल्कि विसर्जन यात्रा है. हमने कैबिनेट में फैसला किया है कि बंगाल में एनपीआर लागू नहीं होगा.

ये भी पढ़ें: दिलीप घोष बोले- 50 लाख मुस्लिम घुसपैठियों को निकालेंगे, बंगाल में 200 सीट जीतेंगे

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पार्टी की युवा इकाई की ओर से आयोजित छात्र परिषद के कार्यक्रम में कहा, 'पिछले दस दिनों में तृणमूल कार्यकर्ताओं ने एनआरसी, एनपीआर और सीएए के खिलाफ धरना दिया है. कॉलेज गेट पर आप विरोध कर रहे हैं. मैं आपको धन्यवाद देना चाहती हूं. धरना जारी है, अब महिला मोर्चा भी इसमें शामिल हो गया है.'

Advertisement
Advertisement