एक के बाद एक जहां कई राज्य मैगी पर बैन लगाते जा रहे हैं, वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मैगी पर किसी तरह की पाबंदी लगाने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि लैब में भेजे गए मैगी नूडल्स के सैंपों की जांच में राज्य सरकार को कोई हानिकारक चीज नहीं मिली है, हालांकि जांच जारी रहेगी.
ममता बनर्जी ने कहा, 'केंद्र सरकार ने मैगी नूडल्स के बारे में एक सर्कुलर जारी किया है. यह मामला समवर्ती सूची में है.' ममता का बयान ऐसे समय में आया है, जब भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ने नेस्ले को आदेश दिया है कि मैगी नूडल्स की सभी नौ किस्में बाजार से वापस ले ली जाएं और इनके उत्पादन और निर्यात रोक दिए जाएं, क्योंकि नूडल्स के कुछ नमूनों को मानव उपभोग के लिए खतरनाक पाया गया है.
नेस्ले के वैश्विक मुख्य कार्यकारी अधिकारी पॉल बुलके ने हालांकि कहा कि मैगी नूडल्स सुरक्षित है और कंपनी द्वारा कराए गए सभी स्वतंत्र परीक्षणों में यह पास हुआ है. गुजरात, दिल्ली और जम्मू एवं कश्मीर जैसे राज्यों ने मैगी को 15-30 दिनों के लिए प्रतिबंधित कर दिया है, जबकि अन्य राज्यों ने इस लोकप्रिय नूडल्स के परीक्षण के आदेश दिए हैं. मैगी नूडल्स के खिलाफ ये कदम उत्तर प्रदेश के एक छोटे शहर से लिए गए नमूनों में कथित रूप से स्वीकृत मात्रा से काफी अधिक मात्रा में सीसा पाए जाने के बाद उठाए गए हैं.
आम जनता में पैदा हुई चिंता के बाद गली-मोहल्लों की दुकानों से लेकर बिग बाजार और वालमार्ट जैसी बड़े रिटेल स्टोरों तक ने मैगी नूडल्स बेचने बंद कर दिए.
-इनपुट IANS से