पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मोबाइल फोन नंबर को आधार से लिंक कराने पर बड़ा ऐलान किया है. ममता ने खुली चेतावनी दी है कि वह अपने मोबाइल को आधार से लिंक नहीं करेंगी, भले ही उनका फोन बंद क्यों न कर दिया जाए.
ममता ने क्या कहा?
ममता बनर्जी ने ऐसा न करने के पीछे कई वजह भी बताईं. उन्होंने कहा, 'जैसे ही आप आधार से मोबाइल लिंक करेंगे उन्हें (केंद्र सरकार) सब पता चल जाएगा. घर में आप क्या खा रहे हैं. पति-पत्नी क्या बात कर रहे हैं. सब उन्हें पता चल जाएगा'.
ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी की एक मीटिंग के दौरान ये बात कही. उन्होंने इसके लिए प्राइवेसी का हवाला दिया. ममता ने कहा, 'मैं फोन को आधार से लिंक नहीं करुंगी, एजेंसी को फोन काटना है तो काट दें. मैं दूंगी तो चैलेंज करके दूंगी'.
उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'मैं बाकी लोगों से भी इस मामले में आगे आने की अपील करती हूं. मोबाइल नंबर से आधार को लिंक करने का यह कदम व्यक्तिगत गोपनियता पर अटैक करना है.
बता दें कि डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम ने 23 मार्च को मोबाइल से आधार लिंक कराने का आदेश जारी किया था. तब से ममता बनर्जी इसका विरोध कर रही हैं.
बता दें कि बैंक खातों को आधार से जोड़ने के बाद अब मोबाइल के आधार लिंक को भी अनिवार्य कर दिया गया है. इस मसले पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी हुई. कोर्ट में केंद्र सरकार ने बताया कि सरकारी योजनाओं के लाभ उठाने के लिए आधार को अनिवार्य बनाने की समयसीमा 31 मार्च, 2018 तक बढ़ा दी गई है.