पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और मोदी सरकार एक बार फिर आमने-सामने है. ममता बनर्जी ने दुर्गा पूजा समिति मंच को टैक्स का नोटिस जारी करने के लिए मोदी सरकार की आलोचना की है.
राज्य में उत्सव आयोजकों की शीर्ष संस्था 'दुर्गा पूजा समिति मंच' को टैक्स नोटिस जारी किया गया है. 'दुर्गा पूजा समिति मंच' को आयकर विभाग के जरिए नोटिस जारी करने की ममता बनर्जी ने आलोचना करते हुए कहा, 'चुनावों के दौरान वे हिंदू-मुस्लिम की बात करते हैं. त्योहार तो त्योहार है. मैं सिर्फ एक बात कहूंगी कि कुछ पार्टी चुनावों के लिए फंड का इस्तेमाल करती हैं, जो आयकर के तहत नहीं है.'
West Bengal CM Mamata Banerjee: If Durga Puja Committees do puja, it should not come under Income Tax. This is donation given by public. I condemn this attitude of bringing puja committees under Income Tax. The way they are being harassed, I am feeling sad. (22.07.2019) https://t.co/0yJT9st1Kq
— ANI (@ANI) July 23, 2019
सीएम ममता ने कहा, 'अगर दुर्गा पूजा समितियां पूजा करती हैं, तो उसे आयकर के दायरे में नहीं आना चाहिए. यह जनता के जरिए दिया गया दान है. मैं आयकर के तहत पूजा समितियों को लाने के इस रवैये की निंदा करती हूं, जिस तरह से उन्हें परेशान किया जा रहा है, मैं दुखी महसूस कर रही हूं.'
बता दें कि आयकर विभाग ने दुर्गा पूजा समितियों के मंच को उत्सव के दौरान अपने खर्चों पर रिटर्न दाखिल करने को कहा है.