पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ऑर्डनेंस फैक्ट्री के कॉरपोरेटाइजेशन पर चिट्ठी लिखी है. ममता बनर्जी ने इस पर चिंता जाहिर करते हुए पीएम मोदी से अपील की है कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर इस पर खास ध्यान दिया जाए और प्राइवेट निवेश कम किया जाए.
West Bengal CM Mamata Banerjee writes to PM Modi stating: Have been receiving reports that govt has apparently been taking to corporatise all ordnance factories, including Ordnance Factory Board. Request you to stall&reverse the process in greater interest of national security. pic.twitter.com/uNpNbliqxQ
— ANI (@ANI) July 23, 2019
ममता बनर्जी ने अपनी इस चिट्ठी में कोलकाता के आयुध भवन का भी जिक्र किया है. ममता बनर्जी ने इस चिट्ठी में हैरानी जताई है कि रक्षा विभाग के अंतर्गत आयुध निर्माण के लिए महत्वपूर्ण इस फैक्ट्री में भी प्राइवेट निवेश को बढ़ावा दिया जा रहा है. ममता बनर्जी का कहना है कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है.
ममता बनर्जी ने चिट्ठी में लिखा है कि ऐसी रिपोर्ट है कि मोदी सरकार ऑर्डनेंस फैक्ट्री बोर्ड को भी कॉरपोरेट के हाथों में देने जा रही है. ममता बनर्जी ने सरकार से आग्रह किया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा को देखते हुए इस फैसले को पलट दिया जाए.
कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संसद में पेश आम बजट को 'पूरी तरह दृष्टिविहीन' बताया था और कहा कि इससे महंगाई बढ़ेगी. ममता ने अपने टि्वटर हैंडल पर कई पोस्ट कर बजट पर अपनी प्रतिक्रया दी. उन्होंने लिखा, "बजट 2019 'पूरी तरह दृष्टिविहीन'. समूचा दृष्टिकोण पटरी से उतरा हुआ."
उन्होंने कहा, "इस पर, न केवल उनका लगाया हुआ उपकर है, बल्कि खासतौर से बढ़ाया गया उत्पाद शुल्क है, जिस कारण पेट्रोल और डीजल के दाम लगभग 2.50 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ जाएंगे." ममता ने आगे लिखा, "नतीजतन, महंगाई परिवहन से बाजार होकर रसोईघरों तक छा जाएगी..यह चुनाव का इनाम है!!"