scorecardresearch
 

ममता ने दुर्गा पूजा के लिए गीत लिखा, विविधता में एकता का संदेश

ममता ने इस साल महानगर के प्रसिद्ध पूजा पंडाल सुरुचि संघ की पूजा के लिए थीम गीत लिखा है. ममता ने इस गीत के वीडियो को अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है.

Advertisement
X
दुर्गा आरती करतीं ममता बनर्जी
दुर्गा आरती करतीं ममता बनर्जी

Advertisement

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को मंझी हुई राजनीतिज्ञ के तौर पर हर कोई जानता है, लेकिन हर साल दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान वह अपनी प्रतिभाओं का परिचय भी देती हैं. ममता ने इस साल महानगर के प्रसिद्ध पूजा पंडाल सुरुचि संघ की पूजा के लिए थीम गीत लिखा है. ममता ने इस गीत के वीडियो को अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है.

गाने के बोल हैं- ‘बोइचित्रेर मुक्तॉय गांथा एकोतार मोनिहार’ (विविधता के मोतियों में गुंथा एकता का गहना). इसे सुरुचि संघ की पूजा में बजाया जा रहा है. गाने को प्रसिद्ध गायिका श्रेया घोषाल ने गाया है. इसके संगीत की रचना जीत गांगुली ने की है.

ममता बनर्जी ने थीम गीत के वीडियो को फेसबुक पर अपलोड करने के साथ ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया है. ममता पहले भी सुरुचि संघ के लिए गीत लिख चुकी हैं. गीत को सुरबद्ध करने वाले जीत गांगुली ने कहा कि वह पिछले कुछ साल से सुरुचि संघ के थीम गीत का संगीत तैयार करते आए हैं. जीत के मुताबिक सुरुचि संघ के साथ उनका भावनात्मक जुड़ाव है क्योंकि दुर्गा पूजा उत्सव हर बंगाली के लिए बहुत खास होता है.  

Advertisement

Advertisement
Advertisement