scorecardresearch
 

ममता बनर्जी ने लेफ्ट नेता और पूर्व CM बुद्धदेव भट्टाचार्य से की मुलाकात

पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य के घर से बाहर निकलते हुए ममता ने कहा, 'मैं उनकी सेहत की जानकारी लेने आई थी. वे पहले से बेहतर हैं और अपनी आंखों की जांच करा रहे हैं. हमने किताबों के बारे में बात की क्योंकि उन्हें किताबों और संगीत से प्यार है. मैंने उनकी पत्नी से भी मुलाकात की.'

Advertisement
X
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

Advertisement

पश्चिम बंगाल की सियासी उठापटक के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूर्व सीएम और सीपीआई (एम) नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य से मुलाकात की. इस मुलाकात के जहां सियासी मायने निकाले जा रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे सूबे में हाल ही में हुई हिंसा से ध्यान भटकाने का कदम बता रहे हैं.

करीब 40 मिनट तक चली मुलाकात

बुद्धदेव भट्टाचार्य से मिलने सीएम ममता के साथ पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार भी मौजूद थे. ममता फूल और फल लेकर गुरुवार शाम 6 बजकर 16 मिनट पर भट्टाचार्य के घर पहुंचीं. दोनों नेताओं की यह मुलाकात लगभग 40 मिनट तक चली.

पूर्व सीएम का हालचाल लेने पहुंची ममता

पूर्व सीएम के घर से बाहर निकलते हुए ममता ने कहा, 'मैं उनकी सेहत की जानकारी लेने आई थी. वे पहले से बेहतर हैं और अपनी आंखों की जांच करा रहे हैं. हमने किताबों के बारे में बात की, क्योंकि उन्हें किताबों और संगीत से प्यार है. मैंने उनकी पत्नी से भी मुलाकात की.'

Advertisement
पंचायत चुनाव से पहले TMC पर आरोप

बुद्धदेव भट्टाचार्य से सीएम ममता की मुलाकात ऐसे समय में हुई है, जब राज्य में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ विपक्षी उम्मीदवारों पर हमला कराने का आरोप बीजेपी लगा रही है.

बंगाल बीजेपी ने मांगी सुरक्षा

बता दें कि बंगाल बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की है कि उसके प्रत्याशियों को पुलिस सुरक्षा दी जाए. इसके अलावा केंद्रीय बलों को पंचायत चुनाव के दौरान तैनात किया जाए. साथ ही राज्य चुनाव आयोग को निर्देश दिया जाए कि पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया तब तक ना रोकी जाए, जब तक कि सभी प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं कर लेते.

Advertisement
Advertisement