पश्चिम बंगाल की सियासी उठापटक के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूर्व सीएम और सीपीआई (एम) नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य से मुलाकात की. इस मुलाकात के जहां सियासी मायने निकाले जा रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे सूबे में हाल ही में हुई हिंसा से ध्यान भटकाने का कदम बता रहे हैं.
करीब 40 मिनट तक चली मुलाकात
बुद्धदेव भट्टाचार्य से मिलने सीएम ममता के साथ पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार भी मौजूद थे. ममता फूल और फल लेकर गुरुवार शाम 6 बजकर 16 मिनट पर भट्टाचार्य के घर पहुंचीं. दोनों नेताओं की यह मुलाकात लगभग 40 मिनट तक चली.
पूर्व सीएम का हालचाल लेने पहुंची ममता
पूर्व सीएम के घर से बाहर निकलते हुए ममता ने कहा, 'मैं उनकी सेहत की जानकारी लेने आई थी. वे पहले से बेहतर हैं और अपनी आंखों की जांच करा रहे हैं. हमने किताबों के बारे में बात की, क्योंकि उन्हें किताबों और संगीत से प्यार है. मैंने उनकी पत्नी से भी मुलाकात की.'
बुद्धदेव भट्टाचार्य से सीएम ममता की मुलाकात ऐसे समय में हुई है, जब राज्य में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ विपक्षी उम्मीदवारों पर हमला कराने का आरोप बीजेपी लगा रही है.
बंगाल बीजेपी ने मांगी सुरक्षा
बता दें कि बंगाल बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की है कि उसके प्रत्याशियों को पुलिस सुरक्षा दी जाए. इसके अलावा केंद्रीय बलों को पंचायत चुनाव के दौरान तैनात किया जाए. साथ ही राज्य चुनाव आयोग को निर्देश दिया जाए कि पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया तब तक ना रोकी जाए, जब तक कि सभी प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं कर लेते.