बीरभूम जिले में देसी बम बनाने के दौरान उसमें हुए विस्फोट में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. सूरी जिले के लाभपुर थानाक्षेत्र के दरबारपुर गांव में ये हादसा हुआ. पुलिस अधीक्षक एन. सुधीर कुमार ने कहा, बदमाशों का एक गिरोह गांव के बाहर बम बना रहा था.
दोपहर में बम विस्फोट हो गया, जिससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. चार अन्य को अस्पताल ले जाने पर, मृत घोषित कर दिया गया. उन्होंने कहा, मारे गए आठ लोगों की पहचान स्थानीय बदमाशों के रूप में हुई है.
उन्होंने कहा 'वो क्षेत्र में दो समूहों के बीच चल रहे झगड़ों के लिए देसी बम बना रहे थे. घायलों में से दो लोगों को गंभीर हालत में बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अन्य दो दूसरे अस्पताल में भर्ती हैं.'