वेस्ट बंगाल में ट्रांसजेंडर विकास बोर्ड की स्थापना के लिए बना संविधान
वेस्ट बंगाल की कैबिनेट ने ट्रांसजेंडर के लिए एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है. राज्य की महिला एवं बाल मंत्री शशि पंजा ने बताया कि इसके लिए संविधान बनाते हुए एक बोर्ड बनाया गया है. साथ ही पंजा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे उनकी नरम छवि दिखती है.
X
- नई दिल्ली,
- 19 मार्च 2015,
- (अपडेटेड 19 मार्च 2015, 2:48 PM IST)
वेस्ट बंगाल की कैबिनेट ने ट्रांसजेंडर के लिए एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है. राज्य की महिला एवं बाल मंत्री शशि पंजा ने बताया कि इसके लिए संविधान बनाते हुए एक बोर्ड बनाया गया है. साथ ही पंजा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे उनकी नरम छवि दिखती है.
पंजा के मुताबिक वेस्ट बंगाल में
ट्रांसजेंडर की हालत बहुत खराब है. वो शिक्षा, रोजगार के मौकों से वंचित हैं. इस कारण उन्हें गलियों में भी भीख मांगना पड़ता है. उनके मुताबिक यह बोर्ड उनकी समस्याओं को सुनेगा और उसे निपटाएगा. शशि पंजा ने बताया कि यह अपने तरह का देश में पहला बोर्ड है और इसका काम विकास करना रहेगा न कि यह वेलफेयर की तरह काम करेगा.
कैसा होगा बोर्ड12 सदस्यों के इस बोर्ड का एक चेयरमैन होगा. चेयरमैन की नियुक्ति राज्य की कैबिनेट करेगी. इसके अलावा सदस्यों को ट्रांसजेंडर कम्यूनिटी से रखा जाएगा. शशि पंजा के मुताबिक यह बोर्ड ट्रांसजेंडर को एक आई कार्ड देगा, जो उनके स्वास्थ्य, शिक्षा से लेकर उनके अधिकारों को दिलाने में मददगार होगा. साथ ही उनका कहना था कि ट्रांसजेंडर के विकास को लेकर तमिलनाडु और महाराष्ट्र में काम तो हो रहे हैं लेकिन वो केवल वेलफेयर की तरह काम कर रहे हैं.