पश्चिम बंगाल में हिंसा का दौर जारी है. इस बीच अब लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. पूरे प्रदेश के में सरकारी डॉक्टर हड़ताल पर हैं. इसके चलते ज्यादातर अस्पतालों के आउटपेशेंट डिपार्टमेंट बुधवार को बंद हैं.
बता दें, कोलकाता को एनआरएस अस्पताल में सोमवार को एक मरीज के परिजनों ने जूनियर डॉक्टर्स की पिटाई की थी. पिटाई से दो डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इस पिटाई के विरोध में जूनियर डॉक्टर्स बड़े स्तर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस कारण मरीजों और उनके तीमारदारों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
Kolkata: Patients are left at lurch as strike of junior doctors at NRS Medical College & Hospital enters second day. A patient's attendant says,"my patient is not receiving any treatment from last 3 days. I am not allowed to enter the hospital. Many patients are dying." pic.twitter.com/pJPyUDuR7N
— ANI (@ANI) June 12, 2019
एक मरीज के परिजन ने कहा कि मेरे मरीज को पिछले 3 दिनों से कोई ट्रीटमेंट नहीं मिल रहा है. मुझे अस्पताल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जा रही है. कई मरीज मर रहे हैं.
स्वास्थ्य राज्यमंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य और सिटी पुलिस कमिश्नर अनुज शर्मा ने मंगलवार को प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों से मुलाकात की थी और उनसे हड़ताल वापस लेने की अपील की थी. लेकिन डॉक्टर्स सभी दोषियों को गिरफ्तार किए जाने की मांग पर अड़े हैं.