पश्चिम बंगाल के नदिया में 72 साल की नन के साथ गैंगरेप मामले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने की तैयारी है. प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को इस बाबत ऐलान करते हुए कहा कि राज्य सरकार मामले में जांच एजेंसी को हर संभव मदद मुहैया करवाएगी. ममता ने इस बारे में ट्वीट के जरिए भी जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि मामले की संवेदनशीलता को दखते हुए इसकी जांच सीबीआई को सौंपने का निर्णय किया गया है.
Considering the seriousness and sensitivity of the case, I have decided to entrust investigation of the case to CBI
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) March 18, 2015
Our Government will provide all necessary co-operation and assistance to the CBI for investigation in this case
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) March 18, 2015
Police are making their best efforts. Considering the fact that the place is very close to border area I have decided to entrust case to CBI
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) March 18, 2015
गौरतलब है कि पुलिस ने मामले में अभी तक 9 लोगों को हिरासत में लिया है. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस मामले को सुलझाने के करीब पहुंच चुकी है और आशंका जताई है कि इसके पीछे स्कूल के ही कुछ लोगों का हाथ है, जिसमें एक पुराना कर्मचारी भी शामिल है. तफ्तीश में सबसे बड़ा सबूत वो सीसीटीवी फुटेज है जिसमें गैंगरेप के तीनों आरोपी नजर आ रहे हैं.
बीते शनिवार को तड़के रानाघाट कॉन्वेंट में बुजुर्ग शिक्षिका से साथ गैंगरेप हुआ. स्कूल प्रशासन के मुताबिक, रात करीब 12 बजे तीन-चार लोग लूटपाट के इरादे से स्कूल में घुसे. विरोध करने पर दरिंदों ने नन से रेप किया. फिर पीड़िता की अलमारी में रखे करीब 7 लाख रुपये भी लूट लिए. पुलिस को शक है कि वारदात को बदले की भावना से अंजाम दिया गया और इसके लिए बाहर से बदमाशों को हायर किया गया था.
पीड़िता को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.