scorecardresearch
 

केशरीनाथ त्रिपाठी को मिजोरम के राज्यपाल के रूप में शपथ दिलायी गई

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी को रविवार को यहां राजभवन में (अतिरिक्त प्रभार के रूप में) मिजोरम के राज्यपाल पद की शपथ दिलाई गई. त्रिपाठी को गुवाहाटी उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति माइकल जोथानखुमा ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

Advertisement
X
Kesarinath Tripathi
Kesarinath Tripathi

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी को रविवार को यहां राजभवन में (अतिरिक्त प्रभार के रूप में) मिजोरम के राज्यपाल पद की शपथ दिलाई गई. त्रिपाठी को गुवाहाटी उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति माइकल जोथानखुमा ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

Advertisement

शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री लल थनहवला और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी, विधायक और वरिष्ठ सरकारी अधिकारी मौजूद थे. मिजोरम के राज्यपाल अजीज कुरैशी को 28 मार्च को केंद्र द्वारा बर्खास्त किए जाने के बाद त्रिपाठी को मिजोरम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

शपथ ग्रहण से पहले त्रिपाठी का लेंगपुई हवाई अड्डे पर आधिकारिक स्वागत किया गया. मिजोरम पुलिस ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया. ललथनहवला, गृहमंत्री आर ललजिरलियाना, मुख्य सचिव ललमालसवमा और पुलिस महानिदेशक धमेंद्र कुमार ने त्रिपाठी की अगवानी की.

इसी बीच छात्र फेडरेशन मिजो रिजलाई पावल ने केंद्र पर मिजोरम को राज्यपालों के लिए डंपिंग ग्राउंड के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए राजभवन के सामने प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. विद्यार्थियों ने मंगलवार को केंद्र सरकार के अधिकारियों का घेराव करने और नौ और10 अप्रैल को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की यात्रा के दौरान प्रदर्शन करने की भी घोषणा की.

Advertisement

- इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement