scorecardresearch
 

ममता बनर्जी ने वीएचपी नेता प्रवीण तोगड़िया के बंगाल में घुसने पर प्रतिबंध लगाया

पश्चिम बंगाल सरकार ने विश्व हिन्दू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया के पश्चिम बंगाल में प्रवेश पर बुधवार को प्रतिबंध लगा दिया. सरकार को डर है कि तोगड़िया के आने से प्रदेश में 'साम्प्रदायिक तनाव और सार्वजनिक शांति भंग हो सकती है.'

Advertisement
X
Praveen Togdiya
Praveen Togdiya

पश्चिम बंगाल सरकार ने विश्व हिन्दू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया के पश्चिम बंगाल में प्रवेश पर बुधवार को प्रतिबंध लगा दिया. सरकार को डर है कि तोगड़िया के आने से प्रदेश में 'साम्प्रदायिक तनाव और सार्वजनिक शांति भंग हो सकती है.'

Advertisement

राज्य के गृह सचिव बासुदेब बनर्जी ने कहा कि सरकार ने इस संबंध में सीआरपीसी की धारा-144 के तहत अधिसूचना जारी कर जिलाधिकारियों से इसे अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में लागू करने को कहा है.

बनर्जी ने कहा कि, 'साम्प्रदायिक तनाव और सार्वजनिक शांति भंग होने से रोकने के लिए सीआरपीसी की धारा-144 के तहत जारी अधिसूचना को जिलाधिकारियों से अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में लागू करने को कहा गया है.' राज्य सचिवालय के सूत्रों ने बताया कि प्रदेश में आगामी निकाय चुनावों को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है.

बैन पर बीजेपी ने की आलोचना
बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने विश्व हिंदू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया को पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा राज्य में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के निर्णय की आलोचना की और कहा कि ऐसा नहीं किया जाना चाहिए.

Advertisement

राज्य सरकार के निर्णय पर प्रतिक्रिया के बारे में पूछने पर जोशी ने कहा, 'यह सही नहीं है. ऐसा नहीं किया जाना चाहिए.' कार्यक्रम में मौजूद आरएसएस सुप्रीमो मोहन भागवत ने किसी भी सवाल का जवाब देने से इंकार कर दिया.

पश्चिम बंगाल सरकार ने 'लोक शांति बाधित होने और सांप्रदायिक तनाव' की आशंका को देखते हुए विहिप नेता प्रवीण तोगड़िया को राज्य में घुसने से प्रतिबंधित कर दिया.

दूसरी ओर जेडीयू नेता केसी त्यागी ने बंगाल में प्रवीण तोगड़िया के प्रवेश पर प्रतिबंध का स्वागत किया है. उन्होंने कहा, 'बीजेपी के दो चेहरे हैं, पहला मोदी का विकास और दूसरा तोगड़िया का विध्वंसक चेहरा है. तोगड़िया के विचारों और भाषणों पर भी प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए.'

Advertisement
Advertisement