पश्चिम बंगाल के हावड़ा में शुक्रवार को ममता सरकार के खिलाफ लेफ्ट से जुड़े छात्र संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया. उन्हें जब पुलिस ने रोकना चाहा तो बवाल शुरू हो गया. प्रदर्शनकारी सैकड़ों छात्रों पर पुलिस ने लाठियां बरसाईं. पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल कर छात्रों को खदेड़ने की कोशिश की. आंसू गैस के गोले भी दागे गए. कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी को लेकर ममता सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
#WATCH Howrah: Youth wing and student wing of Communist Party of India (Marxist), stage a protest alleging unemployment in the state. Water-cannons used by the police against the protesters. #WestBengal pic.twitter.com/c4qNDIPCBm
— ANI (@ANI) September 13, 2019
इससे पहले बुधवार को कोलकाता में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कार्यकर्ताओं ने भी ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. बिजली के दामों में हुई बढ़ोतरी के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी बढ़ी रेट वापस लेने की मांग कर रही है. लेफ्ट पार्टी की भी यही मांग है कि सरकार बिजली के बढ़े दाम वापस ले.