scorecardresearch
 

यौन उत्पीड़न मामले में जाधवपुर यूनिवर्सिटी के VC का इस्तीफा

पश्चिम बंगाल के जाधवपुर यूनिवर्सिटी में छात्रा के यौन उत्पीड़न मामले को लेकर कुलपति अभिजीत चक्रवर्ती ने इस्तीफा दे दिया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को चक्रवर्ती के इस्तीफे की घोषणा की.

Advertisement
X
अभिजीत चक्रवर्ती की फाइल फोटो
अभिजीत चक्रवर्ती की फाइल फोटो

पश्चिम बंगाल के जाधवपुर यूनिवर्सिटी में छात्रा के यौन उत्पीड़न मामले को लेकर कुलपति अभिजीत चक्रवर्ती ने इस्तीफा दे दिया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को चक्रवर्ती के इस्तीफे की घोषणा की.

Advertisement

ममता सोमवार शाम यूनिवर्सिटी पहुंची थीं. उन्होंने कहा, 'यूनिवर्सिटी के कुलपति को पद छोड़ने के लिए कहा गया और उन्होंने अपना इस्तीफा आगे बढ़ा दिया है.' कैंपस में मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने खुश होकर अपनी प्रतिक्रिया दी.

मुख्यमंत्री ने वहां मामले को लेकर भूख हड़ताल कर रहे छात्रा के परिजनों और छात्रों से भी मुलाकात की. प्रदर्शनकारी कुलपति को पद से हटाने की मांग पर 12 घंटे की भूख हड़ताल पर थे.

गौरतलब है कि अगस्त 2014 में छात्रा के यौन उत्पीड़न मामले को लेकर छात्रों और परिजनों का प्रदर्शन लगातार जारी रहा है. यूनिवर्सिटी कैंपस में कई बार तोड़फोड़ और उग्र प्रदर्शन भी किया गया, जिसके बाद बीते सितंबर महीने में 35 लोगों को हिरासत में लिया गया था. छात्र मामले की जांच के लिए कमिटी बनाने की भी मांग कर रहे थे.

Advertisement
Advertisement