राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से जलपाईगुड़ी गैंगरेप मामले में कार्रवाई की अपील की है. दरअसल, जलपाईगुड़ी जिले में एक महिला ने जब कटमनी के तौर पर ली गई रकम लौटाने की मांग की तो स्थानीय पंचायत सदस्य समेत चार लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया. पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.
@MamataOfficial you must take action against people who first extract money from woman for her free entitled gov.Sceam and raped her when she asked her money back How come members of politica party are indulging in criminal activities without any checkAnd police unable to arrest pic.twitter.com/cW2Pa6Oye9
— rekha sharma (@sharmarekha) August 22, 2019
ममता बनर्जी से रेखा शर्मा ने कहा, आपको उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए जो पहले महिला से पैसे लेते हैं और बाद में वापस मांगने पर गैंगरेप करते हैं. किसी भी राजनीतिक दल क सदस्य कैसे आपराधिक गतिविधियों में लिप्त है. क्या उसकी जांच नहीं की गई. अभी तक बंगाल पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.
जलपाईगुड़ी के मैनागुड़ी में एक महिला ने आरोप लगाया है कि कटमनी को लेकर उसके साथ गैंगरेप किया गया. महिला और उसके परिजनों ने दुष्कर्म के लिए तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष और उनके साथियों को गुनाहगार बताया है. आरोप के मुताबिक महिला ने टीएमसी उपाध्यक्ष को बीपीएल योजना में घर बनाने के लिए 7 हजार रुपए (कटमनी) दिए थे. घर न बन पाने के कारण महिला टीएमसी नेता से पैसे मांगने उसके घर गई. वहां चार लोगों ने उस महिला के साथ दुष्कर्म किया. मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.