scorecardresearch
 

मालदा नाव हादसा: एक और शव बरामद, अब तक 4 लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल के मालदा में महानंदा नदी में गुरुवार शाम एक नाव पलट गई. इस हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

Advertisement

  • मालदा में नाव पलटने से मरने वालों की संख्या चार हुई
  • साइकिल-मोटरसाइकिल के अलावा नाव में थे 50 लोग

पश्चिम बंगाल के मालदा में महानंदा नदी में गुरुवार शाम एक नाव पलट गई. वहीं अब इस हादसे में एक और शव बरामद किया गया है. जिसके साथ ही हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है.

घटना में एक महिला का शव शुक्रवार सुबह बरामद किया गया. महिला का नाम नाजिरी बीबी बताया जा रहा है. दरअसल, पश्चिम बंगाल के मालदा में महानंदा नदी में गुरुवार शाम एक बड़ा नाव हादसा हुआ.

नदी में 50 लोगों से भरी एक नाव पलट गई. इस घटना में गुरुवार को ही 3 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 20 लोगों को बचा लिया गया था. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

Advertisement

शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, घटना मालदा जिले के चंचल पुलिस थाना इलाके की है. जगन्नाथपुर में महानंदा नदी में लोगों से भरी नाव उत्तरी दिनाजपुर के लिए रवाना हुई थी लेकिन उससे पहले ही हादसे का शिकार हो गई.

मुकुंदपुर घाट पर पहुंचने से पहले ही नाव महानंदा नदी में डूब गई. जिसके बाद तेजी से बचाव कार्य किया गया. नाव पर यात्रियों के अलावा साइकिल और मोटरसाइकिल भी रखे गए थे. सवार सभी यात्री उत्तरी दिनाजपुर में बैच उत्सव देखने जा रहे थे.

Advertisement
Advertisement