पश्चिम बंगाल के मालदा में गुस्साई भीड़ ने पुलिस स्टेशन पर हमला करके आग लगा दी. मामला मालदा के इंग्लिश बाजार के मिल्की थाने का है. लोगों का आरोप है कि पुलिस कस्टडी में अनाउल खान की मौत हो गई.
आरोपी की पुलिस कस्टडी में मौत के बाद भीड़ हिंसक हो गई. पहले पुलिस की गाड़ी पर पथराव किया गया. इसके बाद भीड़ ने पुलिस स्टेशन में आग लगा दी.
अस्पताल ले जाते वक्त हुई मौत
आरोप है कि पुलिस ने आरोपी को बुरी तरह से पीटा जिसके बाद आरोपी की हालत गंभीर हो गई. गंभीर हालत में आरोपी को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.
आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने शख्स को पहले सड़क पर पीटा, फिर पुलिस स्टेशन में बंद कर पीटा. मृतक की उम्र 45 वर्ष की थी. मौत के बाद भीड़ पुलिस स्टेशन का घेराव करने लगी. नाराज भीड़ ने पुलिस स्टेशन को ही आग के हवाले कर दिया.
पुलिस ने किया आरोपों का खंडन
इस मामले पर पुलिस की ओर से एसपी आरोक रजारिया ने भीड़ के आरोपों का खंडन किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया था. जब आरोपी को अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी उसकी मौत कार्डियक अरेस्ट से हो गई. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.
जिला पुलिस के अधिकारी घटना के बारे में जांच कर रहे हैं. घटनास्थल के आस पास के इलाको में रैपिड एक्शन फोर्स को तैनात कर दिया गया है.