महंगाई के इस दौर में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सस्ता खाना उपलब्ध कराने की सौगात पेश की है. बर्दवान जिले में अब लोगों को महज 5 से 10 रुपये में पेटभर खाना मिल सकेगा.
ममता बनर्जी ने बर्दवान जिले में अन्नपूर्णा फाउंडेशन नाम से दुकान खुलवाई है. अन्नपूर्णा नाम से शुरू की इस नई योजना में सिर्फ 10 रुपये खर्च कर कोई भी खाना खा सकेगा. जिलाध्यक्ष सौमित्रो मोहन ने बताया कि एक व्यक्ति के भोजन के लिए करीब 25 रुपये का खर्च आएगा, जिसमें से दस रुपये खाने वाले से लिया जाएगा जबकि बाकी पंद्रह रुपये इस फाउंडेशन के सदस्य और अन्य लोगों द्वारा दान किए गए पैसे से किया जाएगा.
डीएम ने आगे बताया कि इस योजना की सबसे बड़ी बात है यह है कि यहां खाना खाने वालों पर किसी तरह की पाबंदी नहीं होगी.