scorecardresearch
 

पश्चिम बंगालः पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे भाजपाइयों पर हमला, कई घायल

भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने हमले के लिए टीएमसी को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि इस हमले में कई लोगों को चोट आई है. अर्जुन सिंह ने कई लोगों के मोबाइल फोन और वाहन भी छीने जाने का आरोप भी लगाया है.

Advertisement
X
सांसद अर्जुन सिंह के नेतृत्व में भाजपाइयों ने किया प्रदर्शन (फोटोः एएनआई)
सांसद अर्जुन सिंह के नेतृत्व में भाजपाइयों ने किया प्रदर्शन (फोटोः एएनआई)

Advertisement

  • नॉर्थ 24 परगना जिले के जगतदल की घटना
  • सांसद अर्जुन सिंह कर रहे थे प्रदर्शन का नेतृत्व

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के संकट के बीच सियासी घमासान जारी है. तृणमूल कांग्रेस की सरकार के खिलाफ कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्षी भारतीय जनता पार्टी ने मोर्चा खोल रखा है. पिछले दिनों भाजपा विधायक की आत्महत्या के बाद भाजपा ने बंद का आह्वान किया था. अब भाजपा अपने कार्यकर्ताओं के पुलिसिया उत्पीड़न के खिलाफ 18 जुलाई को नॉर्थ 24 परगना जिले में सड़क पर उतर आई.

भाजपा ने नॉर्थ 24 परगना जिले के जगतदल में स्थानीय पुलिस पर कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न का आरोप लगाया. कार्यकर्ताओं के पुलिसिया उत्पीड़न, अम्फान तूफान से प्रभावित लोगों के बीच राहत कार्य में भ्रष्टाचार के आरोप और अन्य मुद्दों को लेकर भाजपाइयों ने मार्च कर दिया. सांसद अर्जुन सिंह के नेतृत्व में भाजपाइयों के मार्च को पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रोकने की कोशिश की.

Advertisement

पश्चिम बंगालः BJP विधायक की मौत पर सियासी बवाल, जांच CID के हवाले

इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं की पुलिस से तीखी नोकझोक भी हुई और भाजपाई बैरिकेड तोड़ कर आगे बढ़ गए. आरोप है कि मार्च कर रहे भाजपाइयों पर सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया. हमलावरों पर बमबाजी करने का आरोप भी भाजपा ने लगाया है. इस हमले में भाजपा के कई कार्यकर्ताओं के घायल हो जाने की खबर है.

बंगाल BJP विधायक की मौत केस में पत्नी की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार विरोध-प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने हमले के लिए टीएमसी को जिम्मेदार बताया है. उन्होंने कहा है कि इस हमले में कई लोगों को चोट आई है. अर्जुन सिंह ने कई लोगों के मोबाइल फोन और वाहन भी छीने जाने का आरोप भी लगाया है.

Advertisement
Advertisement