पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में एक मंदिर की दीवार गिर गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुआवजे का ऐलान किया है.
#UPDATE West Bengal: 6 dead after a wall of a temple, where people were gathering to celebrate #Janmastami, collapsed in Kachua, North 24 Pargana, earlier today. https://t.co/i7J9WOCyEr
— ANI (@ANI) August 23, 2019
मृतकों के परिजनों को 5 लाख, गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख और मामूली रूप से घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.पुलिस के मुताबिक, उत्तर 24 परगना जिले के कछुआ में गुरुवार रात श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठा थी.
इस दौरान मंदिर की एक दीवार गिर गई. दीवार मिट्टी की थी और बारिश के कारण ढह गई. इसके बाद भगदड़ मच गई. इस हादसे में दर्जनभर लोग घायल हो गए थे, जिनमें से दो की मौत हो गई, जबकि दर्जनों श्रद्धालुओं की हालत गंभीर है.
बताया जा रहा है कि मंदिर की दीवार गिरने के बाद भगदड़ मच गई. इससे हादसा बड़ा हो गया. जानकारी के मुताबिक दीवार गिरने के बाद लोग एक दूसरे को धक्का देते हुए इधर-उधर भागने लगे.