पश्चिम बंगाल में आज गुरुवार से शुरू होने जा रहे पंचायत चुनावों पर हेलीकाप्टरों के जरिए आसमान से भी नजर रखी जाएगी. आयोग और राज्य सरकार के बीच चली लंबी कानूनी लड़ाई के बाद होने जा रहे चुनाव को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
कुल मिलाकर 4.4 करोड़ योग्य मतदाता त्रिस्तरीय पंचायत निकायों के लिए अपना दांव आजमा रहे 1.77 लाख प्रत्याशियों में से 58,865 प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे. राज्य में पंचायत चुनाव 11, 15, 19, 22 और 25 जुलाई को होंगे.
पहले चरण में राज्य के तीन नक्सल प्रभावित जिलों पश्चिम मिदनापुर, बांकुरा और पुरुलिया में चुनाव कराए जाएंगे. चुनाव की हेलीकाप्टर से हवाई निगरानी की जाएगी और हर मतदान केंद्र पर केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवान तैनात रहेंगे.
शांतिपूर्ण मतदान पर होगा हमारा पूरा ध्यानः मीरा पांडे