देश में रेल हादसों का सिलसिला थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है. अमृतसर की दर्दनाक ट्रेन दुर्घटना के बाद मंगलवार को पश्चिम बंगाल में हावड़ा के दक्षिण पूर्व रेलवे के सांतरागाछी स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज पर भगदड़ मच गई. इसमें दो की मौत हो गई, जबकि 13 लोग घायल हो गए. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घायलों से मिलने के लिए अस्पताल पहुंची हैं.
बड़े अपडेट्स
-रेलवे ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये और गंभीर घायलों को 1-1 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है.
-भगदड़ में घायल तीन लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
-रेलवे ने बताया कि सांतरागाछी के फुट ओवर ब्रिज पर भीड़ होने की वजह से भगदड़ मच गई.
-रेलवे के मुताबिक- रेलवे स्टेशन पर एक साथ तीन ट्रेनों के आने की वजह से यह हादसा हुआ.
-घायल होने वालों की संख्या 13 है जिनमें 9 पुरुष जबकि 2 महिलाएं और एक बच्चा शामिल है.
-पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने हादसे की जांच के आदेश दिए
West Bengal CM Mamata Banerjee announces a compensation of Rs. 5 lakhs to the family of the deceased and Rs. 1 lakh to the injured in the stampede following heavy rush of passengers on a footbridge at Santragachhi junction in Howrah, today. pic.twitter.com/tkB26VmrQn
— ANI (@ANI) October 23, 2018
-ममता बनर्जी ने हादसे के लिए रेलवे को जिम्मेदार बताया है. उन्होंने कहा कि अनदेखी और समन्वय की कमी की वजह से यह दुर्घटना हुई है.
-सीएम ममता बनर्जी ने मृतकों के परिजनों के लिए पांच लाख जबकि घायलों के लिए एक लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है.
रेलवे के कोऑर्डिनेशन में कमी
ममता बनर्जी ने कहा है अब उनके पास घटना की जानकारी आ गई है. उन्होंने कहा कि तीन ट्रेनों की एकसाथ घोषणा की गई. इस वजह से भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई. इससे 12 लोग घायल हो गए, जिसमें 1 की हालत गंभीर है.
उन्होंने कहा कि इस घटना के तकनीकी पहलू भी हैं. हाल ही में मैंने रेलवे के साथ होती दुर्घटनाएं देखी हैं. मैं भी रेल मंत्री रही हूं, इसलिए मुझे इसके संचालन की जानकारी है. लोगों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता है. रेलवे के कोऑर्डिनेशन में कमी है, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है. इसे रोका जा सकता था.
हादसे की वजह
घायलों को हावड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि एक साथ 3 गाड़ियों के आ जाने के कारण भीड़ अधिक हो गई थी जिसकी वजह से भगदड़ मच गई.
हेल्पलाइन नंबर जारी
घायलों की स्थिति जानने के लिए प्रशासन ने हेल्प लाइन नंबर जारी किए हैं. हेल्पलाइन नंबर 032221072 (खड़गपुर) 03326295561(संतरागाछी) पर संपर्क कर घायलों की स्थिति जानी जा सकती है.
लगातार हो रहे हादसे
बता दें कि अमृतसर के धोबी घाट इलाके में जोड़ा फाटक के पास गत शुक्रवार शाम रावण दहन के दौरान हुए रेल हादसे में 55 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी जबकि 58 लोग अन्य घायल हुए थे.