पश्चिम बंगाल के मालदा मेडिकल कॉलेज में बीते 24 घंटो में 6 नवजात बच्चों की मौत की खबर है. इस अस्पताल में 4 दिन में 19 नवजात की मौत हो चुकी है.
अस्पताल में लाए गए ज्यादातर बच्चे दिनाजपुर से हैं और लगभग सभी कुपोषण का शिकार हैं. इसके अलावा अस्पताल में इलाज के लिए पूरी सुविधाएं भी नहीं हैं.
हालात कितने गंभीर हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अस्पताल के पेडरियाजिक वॉर्ड के कुल 46 बेड पर करीब 150 बच्चों का इलाज चल रहा है. राज्य के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री ए एच खान चौधरी खुद हालात पर नजर बनाए हुए हैं.