नक्सली हिंसा से परेशान पश्चिम बंगाल ने इस समस्या से निपटने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया है. इस टास्क फोर्स के मुखिया होंगे आईजी राजीव कुमार.
नक्सली आतंक में इजाफा
पश्चिम बंगाल में नक्सलियों का आतंक काफी समय से है लेकिन पिछले कुछ दिनों में उन्होंने कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है. 28 अक्टूबर को नक्सलियों ने भुवनेश्वर-दिल्ली राजधानी को बांसतला में पांच घंटे तब कब्जे में कर लिया, तो कुछ दिन पहले शंकरैल ताने के ओसी को ही अगवा कर लिया था. राज्य में नक्सलियों के मुद्दे पर राजनीति भी काफी हुई. लेकिन अब नक्सलियों से लड़ने के लिए एसटीएफ का गठन किया गया है.