scorecardresearch
 

बाघ ने मछुआरे पर किया हमला, खींचकर ले गया जंगल

पश्चिम बंगाल स्थित सुंदरवन के पिरखली डोबंकी के जंगलों में बाघ के आतंक सामने आया है. बाघ एक मुछआरे पर हमला कर उसे दबोचने के बाद जंगलों में ले गया, जिसके बाद से मछुआरे की तलाश की जा रही है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

पश्चिम बंगाल स्थित सुंदरवन के पिरखली डोबंकी के जंगलों में बाघ के आतंक सामने आया है. बाघ एक मुछआरे पर हमला कर उसे दबोचने के बाद जंगलों में ले गया, जिसके बाद से मछुआरे की तलाश की जा रही है.

Advertisement

वन विभाग के अधिकारियों ने इस बाबत जानकारी दी. घटना कोलकाता से लगभग 100 किलोमीटर दूर दक्षिण 24 परगना जिले में कल उस वक्त हुई, जब नारायण मोंडल एक छोटी सी नदी में दो अन्य मछुआरों के साथ मछली पकड़ रहा था.

छिपकर बाघ ने लगाई छलांग
अधिकारी ने बताया कि जंगल में छिपे हुए बाघ ने अचानक उसके ऊपर छलांग लगाई और उसे दबोच कर वहां से घसीट कर ले गया. नारायण के दोनों साथियों ने उसे बाघ से बचाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे.

विभाग के अधिकारी ने कहा कि दोनों मछुआरों ने घटना के बारे में वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी, जिसके बाद वनकर्मी नारायण मोंडल को ढूंढने के लिए जंगल में गए . हालांकि, अब तक उसे पाया नहीं गया है.

संयोगवश बाघ द्वारा घसीटकर ले जाए गए मछुआरे के पिता सुन्दर मांडेल को भी ठीक इसी तरह की घटना में कई साल पहले बाघ ने मार डाला था.

Advertisement

इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement