पश्चिम बंगाल में एक बार फिर नेता की हत्या का मामला सामने आया है, ताजा मामला हुगली जिले का है. जहां हुगली के बंदेल जंक्शन रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता और जिले के तृणमूल ग्राम पंचायत की प्रधान के पति दिलीप राम की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई, जब वह हुगली के बंदेल जंक्शन रेलवे स्टेशन पर लोकल ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. नेता की हत्या के खिलाफ सत्तारूढ़ टीएमसी पार्टी ने जिले के चिंसुराह शहर में रविवार को 24 घंटे के बंद का आह्वान किया है.
पुलिस के मुताबिक घटना के बाद राम को तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां नाजुक हालत के चलते उन्हें कोलकाता अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
West Bengal: Dilip Ram, a local TMC leader & husband of a Gram Panchayat Pradhan in the dist, was found with bullet injuries at Hooghly''s Bandel junction railway station today. He later died while being taken to a hospital in Kolkata. TMC alleges that BJP is behind the incident. pic.twitter.com/zLawXxccia
— ANI (@ANI) June 29, 2019
चंद्रनगर के पुलिस आयुक्त अखिलेश कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि हम घटना की जांच कर रहे हैं. पुलिस आयुक्त कार्यालय के संज्ञान में रखते हुए बंदेल गवर्मेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी) के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. पुलिस के मुताबिक मामले की जांच जारी है और हत्या के आरोपियों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
बीजेपी कार्यकर्ताओं से मिली थी धमकी
वहीं इस मामले को लेकर तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी एक दूसरे पर आरोप लगा रही हैं. स्थानीय तृणमूल नेतृत्व ने इस मामले को लेकर पुलिस पर भी आरोप लगाया है, उनका कहना है कि अगर पुलिस ने समय रहते कदम उठाए होते तो ऐसी घटनाओं को रोका जा सकता था. इसके अलावा मृतक की पत्नी ने दावा किया कि 23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद से उनके पति को स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ताओं से कई बार धमकी मिली थी.
बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है, जब पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता की हत्या हुई हो. हाल ही में पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में तृणमूल कांग्रेस के एक नेता की बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के 2 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया था. मारे गए 44 वर्षीय टीएमसी कार्यकर्ता का नाम निर्मल कुंडु है. निर्मल कुंडू उत्तरी दुमदुम नगरपालिका के वार्ड नंबर 6 के अध्यक्ष थे.
For latest update on mobile SMS to 52424 for Airtel, Vodafone and idea users. Premium charges apply!!