scorecardresearch
 

पश्चिम बंगाल: अब टीएमसी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, BJP पर आरोप

मोहसिन की हत्या के बाद टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी पर इसका आरोप लगाया. वहीं, नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया. शव को अभी पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

Advertisement
X
बंगाल में कई दिनों से जारी है हिंसा (File)
बंगाल में कई दिनों से जारी है हिंसा (File)

Advertisement

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान से शुरू हुई हिंसा अभी तक थमी नहीं है. बीते दिनों दो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की हत्या की गई थी. अब सोमवार देर रात हावड़ा में टीएमसी सपोर्टर की हत्या कर दी गई है.

सोमवार देर रात मोहसिन अली खान को उनके घर के पास कुछ बाइकसवारों ने गोली मार दी. मोहसिन खान, टीएमसी का बूथलेवल के कार्यकर्ता थे. वह हावड़ा के हथुरिया ग्राम पंचायत में एक्टिव थे.

मोहसिन की हत्या के बाद टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी पर इसका आरोप लगाया. वहीं, नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया. शव को अभी पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

चार दिनों में दो बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या

आपको बता दें कि हाल ही में पश्चिम बंगाल में चार दिनों के भीतर दो बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद राजनीतिक माहौल बिगड़ता चला गया. पहले 18 साल के दलित त्रिलोचन महतो की पेड़ से लटकती लाश मिली थी, वहीं अब 30 साल के दुलाल कुमार का शव हाई टेंशन पोल से लटका मिला.

Advertisement

अमित शाह ने ममता बनर्जी को घेरा

कार्यकर्ताओं की हत्या के बाद अमित शाह टीएमसी पर हमलावर हैं. बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार राज्य में कानून व्यवस्था को बनाए रखने में पूरी तरह असफल रही है.

उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'मैं शोकग्रस्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं लाखों बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ दुलाल कुमार के परिवार का दुःख साझा करता हूं. भगवान उनके परिवार को इस हानि का सामना करने की ताकत दें.'

बता दें कि ममता बनर्जी सरकार ने दोनों मौतों की जांच CID को सौंप दी है. इस बीच राजनीतिक दबाव के चलते राज्य सरकार को पुरुलिया के SP जॉय विश्वास को हटाना पड़ा था.

Advertisement
Advertisement