scorecardresearch
 

पश्चिम बंगाल ट्रेन हादसा: हेल्‍पलाइन नंबर

पश्चिम बंगाल के सैंथिया स्टेशन पर बीती रात दो ट्रेनों की टक्कर हो गई, जिसमें कम से कम 70 लोगों के मरने की आशंका है. यह हादसा तब हुआ, जब स्टेशन पर खड़ी वनांचल एक्सप्रेस को पीछे से आ रही उत्तर बंग एक्सप्रेस ने ज़ोरदार टक्कर मार दी.

Advertisement
X

Advertisement

पश्चिम बंगाल के सैंथिया स्टेशन पर बीती रात दो ट्रेनों की टक्कर हो गई, जिसमें कम से कम 70 लोगों के मरने की आशंका है. यह हादसा तब हुआ, जब स्टेशन पर खड़ी वनांचल एक्सप्रेस को पीछे से आ रही उत्तर बंग एक्सप्रेस ने ज़ोरदार टक्कर मार दी.

रेलवे ने इस दुर्घटना पर कुछ हेल्‍पलाइन नंबर की व्‍यवस्‍था की है.

निकटतम स्‍टेशनों के हेल्‍पलाइन नंबर:

धनबाद स्‍टेशन हेल्‍पलाइन नंबर: 0326-2209880 
जलपाइगुड़ी स्‍टेशन हेल्‍पलाइन नंबर: 0353-2692213-15 
सैंथिया स्‍टेशन हेल्‍पलाइन नंबर: 03462-265541
हावड़ा स्‍टेशन हेल्‍पलाइन नंबर: 033-26411326
रांची स्‍टेशन हेल्‍पलाइन नंबर: 0651-2600263/64, 2460488, 2461404

Advertisement
Advertisement