पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की सियासी बिसात कुछ बिगड़ती नजर आ रही है. खबरों की मानें तो टीएमसी नेता मुकुल रॉय से सीबीआई की पूछताछ के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अब पार्टी के टूटने का डर सताने लगा है.
सीबीआई ने मुकुल रॉय से शारदा घोटाले में हाल ही में पूछताछ की है. सूत्रों की मानें तो ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि मुकुल रॉय ने ममता बनर्जी के भतीजे का शारदा घोटाले में शामिल होने का नाम लिया था, जिसके बाद सीबीआई ने मुकुल रॉय पर कोई कार्रवाई न करते हुए उन्हें जाने दिया. जबकि शारदा घोटाले की शुरुआती जांच में यातायात मंत्री मदन मित्रा को गिरफ्तार कर लिया गया था.
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, ममता को इस बात का शक है कि टीएमसी को तोड़ने के लिए बीजेपी मुकुल रॉय को अपने मोहरे की तरह इस्तेमाल कर सकती है. मुकुल रॉय ने हाल ही में पार्टी लाइन से हटकर कहा था कि सीबीआई अगर उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए बुलाएगी तो वो फिर से जाएंगे. मुकुल ने कहा कि सच सामने लाने के लिए जांच में पूरा सहयोग करना चाहते हैं.