पश्चिमी बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले में एक फुटबॉल मैच के दौरान झड़प के बाद हिंसा भड़क उठी. भीड़ ने एक मशहूर रिजॉर्ट के कई बंगलों में आग लगा दी. दस से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को इस आग को काबू करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.
10 लोग हुए गिरफ्तार
ये मामला एक फुटबॉल मैच के दौरान दो टीमों के बीच झड़प से शुरू हुआ. शुरूआत में गुस्साई भीड़ ने कुछ घरों और झोपड़ियों को निशाना बनाया लेकिन धीरे-धीरे भीड़ इलाके के मशहूर रिजॉर्ट वेदिक गांव की तरफ चल पड़ी. इस मामले में पुलिस ने दस लोगो को हिरासत में लिया है.