जमीन अधिग्रहण कानून में संशोधन के लिए केंद्र सरकार द्वारा अध्यादेश लाने की अनुशंसा का पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जोरदार विरोध करते हुए इस निर्णय को अनुचित करार दिया है. ममता बनर्जी ने दो टूक कहा कि उनकी लाश पर ही लागू होगा ये कानून. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इसके खिलाफ लड़ेगी. महंगा पड़ सकता है भूमि अधिग्रहण ऑर्डिनेंस
तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो बनर्जी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, 'हम प्रतीक रूप में अध्यादेश की प्रतियां जलाकर जमीन अधिग्रहण पर काले एवं अनुचित अध्यादेश का विरोध करेंगे.'
उन्होंने कहा, 'केंद्र सरकार जमीन अधिग्रहण पर जबरन अध्यादेश लाई है. बीजेपी सरकार के कारण देश खतरनाक चरण से गुजर रहा है. उन्होंने सौ दिनों के काम को रोकने की केंद्र की योजना का भी जिक्र किया ताकि बीमा एवं रक्षा क्षेत्र में एफडीआई लाकर देश को बेचा जा सके.'
- इनपुट भाषा