scorecardresearch
 

तनाव के बीच हिमाचल में भारत-चीन बॉर्डर पहुंचे वेस्टर्न आर्मी कमांडर

बीते महीने चीन ने हिमाचल प्रदेश में भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश की थी. लाहौल स्पीति में चीन के साथ लगी सीमा को लांघकर चीन के हेलिकॉप्टर भारत की सीमा में 12 किलोमीटर तक अंदर आ गए थे.

Advertisement
X
किन्नौर जिले में भारत-चीन सीमा पर अग्रिम चौकियों का दौरा किया
किन्नौर जिले में भारत-चीन सीमा पर अग्रिम चौकियों का दौरा किया

Advertisement

  • तैनात सैनिकों की ऑपरेशनल तैयारियों की समीक्षा की
  • मई में 12 किमी. तक अंदर आ गए थे चीनी हेलिकॉप्टर

पश्चिमी सैन्य कमान के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल आरपी सिंह ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में भारत-चीन सीमा पर अग्रिम चौकियों का दौरा किया. लेफ्टिनेंट जनरल ने यहां तैनात सैनिकों की ऑपरेशनल तैयारियों की समीक्षा की.

बता दें कि बीते महीने में चीन ने हिमाचल प्रदेश में भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश की थी. लाहौल स्पीति में चीन के साथ लगी सीमा को लांघकर चीन के हेलिकॉप्टर भारत की सीमा में 12 किलोमीटर तक अंदर आ गए थे.

इधर, लद्दाख में LAC पर चीनी सैनिकों ने सिरदर्द बढ़ाया हुआ है. लद्दाख में जारी तनाव को खत्म करने के लिए 6 जून को दोनों देशों की सेनाओं ने बैठक की थी. इसी पर चर्चा करने के लिए सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेनाओं के प्रमुख और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत के साथ मीटिंग की.

Advertisement

सूत्रों की मानें तो इस बैठक में तीनों सेनाओं के प्रमुख और CDS के द्वारा लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) के ताजा हालात की जानकारी दी गई. बैठक में मौजूदा हालात के साथ-साथ भविष्य की रणनीति को लेकर चर्चा की गई. 6 जून की बैठक में दोनों देशों ने जिन मसलों को उठाया, दोनों देश जिस मुद्दे पर आपत्ति जता रहे थे उसको लेकर भी इस बैठक में चर्चा हुई. रक्षा मंत्री और सेना के अधिकारियों के बीच ये बैठक करीब एक घंटे तक चली.

सीमा विवाद पर बोला चीन- हालात स्थिर और नियंत्रण में, बातचीत जारी

बैठक का ठोस नतीजा नहीं निकला है...

6 जून को हुई बैठक में अभी कोई ठोस नतीजा तो नहीं निकला है. वहीं, चीन अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा है. चीन ने एक बार फिर बॉर्डर पर हलचल तेज कर दी है. जानकारी है कि चीन ने ईस्टर्न लद्दाख के आसपास भारत से जुड़े बॉर्डर के पास हेलिकॉप्टर की हलचल तेज कर दी है. सूत्रों की मानें, तो इन हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल लद्दाख के पास इकट्ठा हुए चीनी सैनिकों की मदद करने में किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement