scorecardresearch
 

उत्तर भारत में मौसम का बदला मिजाज, मथुरा में बिजली गिरने से एक की मौत

मौसम के मिजाज में आए बदलाव के कारण पूरे उत्तर भारत का मौसम बदल गया है. दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हुई हैं. वहीं लखनऊ और कान पुर में भी आंधी-पानी से जीवन अस्त-वयस्त हो गया. मथुरा में भी तेज बारिश हुई है. हिमाचल प्रदेश के शिमला और मनाली में भी जमकर बारिश होने की खबर मिली है.

Advertisement
X

Advertisement

मौसम के मिजाज में आए बदलाव के कारण पूरे उत्तर भारत का मौसम बदल गया है. दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हुई हैं. वहीं लखनऊ और कान पुर में भी आंधी-पानी से जीवन अस्त-वयस्त हो गया. मथुरा में भी तेज बारिश हुई है. हिमाचल प्रदेश के शिमला और मनाली में भी जमकर बारिश होने की खबर मिली है.

लखनऊ में दिन में ही छाया अंधेरा
हालांकि लखनऊ में धुंध सुबह से ही थी लेकिन दोपहर बाद चार बजे अचानक आये आंधी पानी के कारण लोग सुरक्षित जगहों की ओर भागे क्योंकि तेज हवाओं के कारण साइन बोर्ड और होर्डिंग टूटकर गिरने लगे. शहर की हृदयस्थली हजरतगंज में यातायात जाम हो गया. इस वक्त अकसर लोग खरीदारी के लिए यहां आते हैं. मौसम की खराबी ने बिजली आपूर्ति बाधित की.

अंधेरे के कारण चार बजे जलायी गयी स्ट्रीट लाइटें भी कुछ वक्त बाद बुझ गयीं. बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. कल तक दोपहर में तापमान गर्म ही रहता था। मौसम विभाग ने चक्रवाती हवाओं के कारण मौसम में बदलाव बताया. कानपुर में दोपहर अचानक जबरदस्त आंधी तूफ़ान की दस्तक से पूरा जान जीवन अस्त व्यस्त हो गया. यहां तेज तूफान आने से चौराहों पर लगे होर्डिंग इस फट गए और सड़कों पर जाम लग गया. माना जा रहा है कि इस बारिश के बाद ठंड का आगाज हो जाएगा.

मथुरा में बारिश ने ली एक की जान
उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में आज मौसम ने अचानक करवट बदली और दोपहर के समय बादलों के तेज गड़गड़ाहट के साथ काफी देर तक बारिश हुई. कुछ स्थानों पर ओले भी पड़े तथा एक गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई और इसी प्रकार की दूसरी घटना में चार लोग घायल हो गए. गौरतलब है कि पिछले दो-तीन से आसमान में धुंध व बदली छाए रहने के बाद मंगलवार को सुबह से ही बादल छा गए और दोपहर होते-होते तेज गरज के साथ बारिश होने लगी.

Advertisement

रुक-रुक कर करीब दो घण्टे हुई बारिश से जहां आम जनजीवन प्रभावित हुआ, वहीं रबी की अगैती बुवाई करने वाले किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई. इस बीच, जनपद के कई इलाकों से ओले पड़ने की भी जानकारी मिली है. अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अजय कुमार अवस्थी के अनुसार उन्हें चुनाव में भ्रमण के दौरान मांट व नौहझील में तथा उप जिलाधिकारी (महावन) चंद्रविजय सिंह को बलदेव क्षेत्र में बारिश के साथ ओले भी गिरने की जानकारी मिली. उन्होंने बताया, ‘इसके अलावा बलदेव क्षेत्र के गोथा हसनपुर गांव निवासी 50 वर्षीय दिगंबर की खेत में काम करते समय आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई’ सिंह ने बताया, ‘राजस्व विभाग के नियमों के अनुसार मृतक के आश्रितों को दैवीय आपदा राहत कोष से चार लाख रुपया तथा यदि उसके नाम खेतीहर जमीन हुई तो किसान बीमा योजना के अंतर्गत पांच लाख रुपए की राहत राशि परिजनों को दी जाएगी.' उन्होंने बताया, ‘इस संबंध में क्षेत्रीय लेखपाल से स्थिति रिपोर्ट मंगाकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है.’ इसके अलावा, कोसीकलां कस्बे में भी तालाब की छतरी के नीचे बैठे चार लोग आकाशीय बिजली गिरने से घायल होने की जानकारी जिला मुख्यालय पर मिली है.

शिमला और मनाली में भी जमकर बारिश
हिमाचल प्रदेश के चर्चित पर्यटन स्थल शिमला और मनाली में शुक्रवार को बारिश हुई, जिससे तापमान में कई डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, शिमला और इसके आसपास की जगह जैसे कुफरी और नरकंडा में सुबह से बारिश हो रही है. मौसम अधिकारी के मुताबिक 'लाहौल एवं स्पीति, चंबा, कुल्लू, किन्नौर और शिमला जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में गुरुवार शाम से वर्षा हो रही है' लाहौल एवं स्पीति के मुख्यालय केलांग में करीब एक सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई, जबकि किन्नौर जिले के कल्पा में दो सेंटीमीटर तक बर्फबारी दर्ज की गई.
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, केलांग में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.7 डिग्री नीचे दर्ज किया गया. कल्पा में शून्य डिग्री और मनाली में 0.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मनाली में 16 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.

Advertisement
Advertisement