scorecardresearch
 

धन के साथ क्या संवेदना भी लौटाई है नीतीश ने: बीजेपी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा कोसी बाढ़ राहत के लिए भेजी गई राशि गुजरात को लौटा दिए जाने पर भाजपा ने अपनी नाखुशी जाहिर करते हुए सवाल किया कि ऐसा करके क्या वे बाढ़ पीड़ितों के प्रति व्यक्त भावना और संवेदना को भी लौटा सकते हैं.

Advertisement
X

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा कोसी बाढ़ राहत के लिए भेजी गई राशि गुजरात को लौटा दिए जाने पर भाजपा ने अपनी नाखुशी जाहिर करते हुए सवाल किया कि ऐसा करके क्या वे बाढ़ पीड़ितों के प्रति व्यक्त भावना और संवेदना को भी लौटा सकते हैं.

Advertisement

भाजपा प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘‘जब धन दिया गया तो वह बिहार के बाढ़ प्रभावितों की मुश्किलों के प्रति गुजरात की जनता की एकजुटता और समानुभूति का प्रतीक था.’’ उन्होंने कहा कि बिहार के स्थानीय अखबारों में बिहारी युवक द्वारा प्रकाशित करवाए गए एक विज्ञापन को लेकर धन लौटाया जाना उचित नहीं है.

निर्मला ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम लिए बिना कहा, ‘‘बिहार ने तब वह धन उसी भावना में स्वीकार किया था जिस भावना से गुजरात ने दिया था. अब कुछ विज्ञापन के चलते, मुख्यमंत्री :नीतीश: ने उसे लौटाने का फैसला किया है. मुझे हैरानी है कि क्या धन ही लौटाया गया है या समानुभूति, एकजुटता और भाईचारे की भावना को भी लौटाया गया है.’’ {mospagebreak}पटना में हाल में आयोजित भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के दौरान स्थानीय अखबारों में विज्ञापन छपे थे जिसमें 2008 की कोसी बाढ़ के समय सहायता के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया गया था. कुछ विज्ञापनों में नीतीश और मोदी के हाथ मिलाते चित्र भी छापे गए थे.

Advertisement

नीतीश ने उन विज्ञापनों को ‘‘असह्य’’ बताते हुए कहा था सहायता दिए जाने का सार्वजनिक गुणगान नहीं किया जाता है. बिहार के मुख्यमंत्री ने वह राशि लौटाने की चेतावनी दी थी और आज उन्होंने पांच करोड़ रूपए गुजरात को लौटा भी दिए.

Advertisement
Advertisement