scorecardresearch
 

नरेंद्र मोदी से आडवाणी और मनमोहन ने फोन पर जन्मदिन की बधाई देते समय क्या कहा...

बीजेपी मुख्यालय के एक कमरे में राम धुन बज रही है. बीच में मोदी, जेटली और राजनाथ बैठे हैं. बाहर भगवा रंग में रंगे समर्थक भगवान राम और गणेश को केक का भोग लगा रहे हैं. मीटिंग शुरू होती है. अरुण जेटली अपने मीडिया मित्रों के हवाले से मोदी को बता रहे हैं कि कौन से बधाई संदेश हेडलाइन की गुंजाइश समेटे हैं.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

बीजेपी मुख्यालय के एक कमरे में राम धुन बज रही है. बीच में मोदी, जेटली और राजनाथ बैठे हैं. बाहर भगवा रंग में रंगे समर्थक भगवान राम और गणेश को केक का भोग लगा रहे हैं.

Advertisement

मीटिंग शुरू होती है. अरुण जेटली अपने मीडिया मित्रों के हवाले से मोदी को बता रहे हैं कि कौन से बधाई संदेश हेडलाइन की गुंजाइश समेटे हैं, उन्हें कैसे लीक किया जाए कि सबको एक्सक्लूसिव लगे और क्या क्या ट्वीट में कहा जाए.

उधर राजनाथ हैं कि पूछ रहे हैं कि नरेंद्र भाई, आपकी बर्थडे सभा के भाषण में मैं और कौन कौन से विशेषण खर्च करूं और आपके पहले तो बोलूंगा ही, कितनी जल्दी निपट लूं. माला पहनाऊंगा. लड्डू खिलाऊंगा. क्या युवा मोदी के लिए बहनों भाइयों से जयकारे भी लगवा दूं.

जेटली खीझ जाते हैं. बोलते हैं, नहीं नहीं राजनाथ जी, कुछ काम कार्यकर्ताओं के लिए भी छोड़ दीजिए.अमित शाह अपनी बार का इंतजार करते हुए बचे खुचे बालों पर हाथ फिरा रहे हैं.

तभी इस मीटिंग में खलल पड़ता है.वैंकेया नायडू धोती संभालते आए हैं. बोले आडवाणी जी बात करना चाहते हैं.एकदम राजनाथ के नथुने फड़कने लगते हैं. जेटली चश्मा साफ करने लगते हैं.मोदी मुस्कुराते हैं. सिंधी टोन वाली गुजराती में बोलते हैं...केम छो बीजेपी ना बापू. मजा मा छो.

Advertisement

आडवाणी गला खंखारते हैं. हथेली पर हथेली फेरते हैं. फिर बोलते हैं. नरेंद्र मोदी जी. जन्मदिन की शुभकामनाएं. पार्टी ने आपको जो दायित्व (पीएम इन वेटिंग) सौंपा है. मैं उसका भार समझता हूं. उम्मीद करता हूं कि आप भी मेरी तरह इसे कुछेक बरसों तक जिम्मेदारी से उठाएंगे.

मोदी की मुस्कान और नुकीली हो गई. बोले अच्छा बापू. अभी वेटिंग लिस्ट से सीट कन्फर्म कैसे करते हैं, इस पर मीटिंग चल रही है. बाद में बात करता हूं.

राजनाथ बोलते हैं. इनकी नाराजगी तो भीष्म से भी बुरी है. वे दुर्योधन से भले ही नाराज थे. मगर जब तक जीवित रहे, कम से कम लड़े तो उनकी तरफ से. जेटली को क्रिकेट बोर्ड की राजनीति के कुछ गुर याद आने लगे. मगर दलील दी जाती. इससे पहले ही फोन लेकर मीनाक्षी लेघी पहुंच गईं

मोदी सर, मोदी सर.कॉल फ्रॉम पीएमओ.

मोदी ने कान पर फोन लगाया. पहला एक मिनट चुप्पी औऱ कुछ सरसराहट में बीता. कन्फर्म हो गया कि दूसरी तरफ प्रधानमंत्री जी हैं. मोदी बोले, मनमोहन सिंह जी. पढ़ लिया हो, याद कर लिया हो, तो बोल दीजिए अब

मनमोहन बोले.मेरे प्यारे देशवासियों के प्यारे नरेंद्र मोदी जी.

वी विश (पॉज) ऑल दि वेरी बेस्ट...नेशन इज... ग्रोइंग. होप राहुल जी विल ऑल्सो ग्रो समडे.

Advertisement

ठीक है...

बीजेपी दफ्तर में ठहाका गूंजता है और मोदी एक बार फिर से आशीर्वाद लेने केशव भवन (संघ मुख्यालय)चले जाते हैं.

(नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर व्यंग्य बात, कृपया हलके में लें और हलके फुलके बने रहें)

Advertisement
Advertisement