छह साल की बच्ची से बलात्कार (सुलतानपुर, 25 जून)
उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर जिले के दोस्तपुर क्षेत्र में छह साल की बच्ची से कथित रूप से बलात्कार का मामला प्रकाश में आया है.
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि तेंदुआकाजी गांव में मुकेश नामक व्यक्ति ने छह साल की एक बच्ची से कल रात कथित रूप से बलात्कार किया.
पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर मुकेश की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये हैं.
हथियार दिखा कर अवयस्क के साथ बलात्कार (मुजफ्फरनगर, 25 जून)
जिले के खतौली पुलिस थाना क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर गांव में एक युवक ने हथियार दिखा कर एक अवयस्क से कथित तौर पर बलात्कार किया.
पुलिस ने बताया कि नित्यकर्म के लिए गई 14 साल की एक लड़की के साथ एक युवक ने हथियार दिखा कर बलात्कार किया और उसे धमकी दी कि किसी को भी कुछ बताने पर वह उसे जान से मार डालेगा.
पीड़ित के पिता ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. लड़की को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा गया है. घटना के बाद गांव में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
फोटो स्टूडियो में बलात्कार का आरोप(बहराइच, 24 जून)
उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के फरवरपुर क्षेत्र में एक फोटो स्टूडियो में 17 वर्षीय एक लड़की से कथित रूप से बलात्कार का मामला दर्ज कराया गया है.
पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र पति त्रिपाठी ने शुक्रवार को बताया कि कथित पीड़ित लड़की के पिता ने फरवरपुर कस्बे में स्थित फोटो स्टूडियो के मालिक विजय सिंह पर आरोप लगाया है कि शाम जब उनकी बेटी स्टूडियो में अपनी फोटो लेने गई थी तब सिंह ने स्टूडियो का शटर बंद करके उससे कथित रूप से बलात्कार किया.
त्रिपाठी ने बताया कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है, जबकि लड़की को चिकित्सीय परीक्षण के लिये भेजा गया है उसके बाद ही पता लग सकेगा कि बलात्कार हुआ या नहीं.
सौतेली बेटी के साथ बलात्कार (मेरठ, 24 जून)
मवाना के मोहल्ला तिहाई में एक पिता ने अपनी सौतेली बेटी के साथ कथित रूप से दुष्कर्म किया.
लड़की की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज की है कि सौतेले पिता शफीक ने उसकी बेटी के साथ 19 मई को बलात्कार किया. लड़की की मां जरीना ने इस बाबत गुरुवार को शफीक के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
पुलिस उप महानिरीक्षक प्रेम प्रकाश ने बताया कि पुलिस ने आरोपी शफीक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
किशोरी ने आत्महत्या की कोशिश की (वाराणसी 23 जून)
बड़ागांव थाना अंतर्गत इसीपुर गांव में गुरुवार रात एक किशोरी ने गांव के ही पड़ोसी के खिलाफ बलात्कार का आरोप लगाते हुए शरीर में आग लगाकर जान देने की कोशिश की.
पुलिस उप महानिरीक्षक लालजी शुक्ल ने बताया कि किशोरी के बयान के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. 85 प्रतिशत जली अवस्था में उसे कबीरचौरा स्थित श्री शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
डीआईजी ने बताया कि सुरेन्द्र कनौजिया व सितारा देवी की पुत्री पूजा (14) लगभग एक हफ्ते पहले गांव के ही शिवकुमार के साथ कहीं चली गयी थी. शिव कुमार का पिता बाबूलाल मलाड (मुम्बई) में कपड़ा प्रेस करने का काम करता है.
पूजा के परिजनों को कहीं से पता चला कि शिव कुमार उसे मलाड ले गया है तो वे मुम्बई पहुंचे. सुरेन्द्र व सितारा आज ही सुबह महानगरी से पूजा को लेकर घर लौटे थे और शाम को पूजा ने यह कहते हुए शरीर में आग लगा ली कि वह किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं है.
बसपा के सहयोगियों ने किया बलात्कार का प्रयास, पांच गिरफ्तार (मुजफ्फरनगर, 23 जून)
दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर जिले के वेहलाना चौक के पास कथित रूप से एक बसपा विधायक के सहयोगियों द्वारा अपहरण और बलात्कार की कोशिश किये जाने के बारे में दो महिलाओं की शिकायत पर पुलिस ने दो पुलिसकर्मियों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि दोनों महिलाओं ने अपनी शिकायत में कहा है कि गत मंगलवार की शाम को वे दोनों अपने दो पुरुष मित्रों के साथ मसूरी से दिल्ली लौट रही थीं. अपने वाहन की मरम्मत के लिए जब वे एक पेट्रोल पंप पर रुकी तो वहां पर सात.आठ युवकों के एक समूह ने उन्हें एक कार में अपह्रत कर लिया.
पुलिस ने बताया कि युवक उन्हें पास के मकान में ले गए और बंदूक के बल पर उनका बलात्कार करने की कोशिश की लेकिन दोनों किसी तरह वहां से भागने में सफल रहीं. शिकायतकर्ताओं ने दावा किया कि युवक एक कार में थे जिस पर वीआईपी नम्बर प्लेट लगा हुआ था. ये युवक बसपा के एक विधायक से संबंधित हैं.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि गिरफ्तार पांच लोगों में दो पुलिसकर्मी शामिल हैं जिनकी पहचान नरेंद्र कुमार और जरार अहमद के रूप में हुई है जबकि तीन अन्य के नाम क्रमश: मशरूफ, रागिब और दिलशाद हैं.
उन्होंने बताया कि अन्य युवकों जुनैद, इरशाद और जावेद की धरपकड़ के लिए अभियान जारी है.
नाबालिग लड़की से बलात्कार (उन्नाव, 22 जून)
उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के सफीपुर तहसील में एक नाबालिग लड़की से कथित बलात्कार का मामला सामने आया है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि नैबतपुर गांव में रात एक युवक ने अपने पड़ोस में रहने वाली 15 वर्षीय लड़की से बलात्कार किया और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
हालांकि पुलिस बलात्कार की बात को झूठ मान रही है. उसका कहना है कि यह आपसी सहमति का मामला है और अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की सचाई उजागर होगी.
नाबालिग लड़की से बलात्कार (चंदौली, 21 जून)
उत्तर प्रदेश में चंदौली जिले के बबुरी क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पड़ोसी नाबालिग लड़की से कथित रूप से बलात्कार किया.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शनिवार की रात को 14 वर्षीय लड़की से उसके पड़ोसी बबलू सिंह ने कथित तौर पर बलात्कार किया.
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है.
खेत से लडकी का शव मिला (सीतापुर 20 जून)
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र के बखारी खुर्द गांव में दोपहर बाद एक 13 वर्ष की लडकी का शव मिला जिसे देखने से लगता है कि उसकी बलात्कार के बाद हत्या की गयी है.
पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण शिरोही ने बताया कि इस संबंध में लडकी के पिता सैफुद्दीन की शिकायत पर अज्ञात लोगो के विरुद्ध बलात्कार एवं हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.
शिरोही ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह बलात्कार के बाद हत्या का मामला लगता है और मामले की छानबीन की जा रही है.
पुलिसकर्मी पर महिला से बलात्कार का आरोप (अलीगढ़, 20 जून)
उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ जिले के अकराबाद क्षेत्र में चोरी के आरोप में हिरासत में ली गई महिला से एक पुलिसकर्मी और उसके सहयोगी ने कथित रूप से बलात्कार किया.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक महिला ने पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) प्रेम चंद्र से मुलाकात कर दर्ज कराई गई लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि एक पुलिस कांस्टेबल और उसके साथी ने रात उससे बलात्कार किया.
सूत्रों के मुताबिक महिला ने बताया कि कुछ बच्चों के बीच विवाद के बाद उसके खिलाफ मोबाइल फोन चोरी का मामला दर्ज करा दिया गया. उसने आरोप लगाया कि बाद में पूछताछ के लिये उसे पुनेठी चौकी में लाकर उससे बलात्कार किया गया.
उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को महिला थाने के पास भेजने के साथ-साथ मामले की जांच के आदेश दिये हैं.
इस मामले में अब तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है.
महिला को बलात्कार के बाद जिंदा जलाया (लखनउ/एटा, 20 जून)
उत्तर प्रदेश में एटा जिले के निधौली क्षेत्र में एक महिला को कथित रूप से सामूहिक बलात्कार करने के बाद जिंदा जला दिया गया.
पुलिस सूत्रों ने एटा में बताया कि सभापुर गांव में एक प्रभावशाली परिवार के तीन युवकों ने अपने दो छोटे बच्चों के साथ रह रही 35 वर्षीय विधवा से कल देर रात बलात्कार किया और फिर उसे जलाकर मार डाला.
उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है, जबकि इस मामले को महज आत्महत्या का प्रकरण बताने वाले निधौली के थानाध्यक्ष नरेन्द्र पाल सिंह को पद से हटा दिया गया है.
इस बीच, प्रदेश के विशेष पुलिस महानिदेशक :कानून एवं व्यवस्था: बृजलाल ने लखनउ में संवाददाताओं को बताया ‘‘रात में करीब ढाई बजे सभापुर गांव में शिशुपाल यादव के घर में पांच लोग घुसे थे. महिला ने मृत्यु से पूर्व दिये गए बयान में उनमें से सुनील, सुमन और मुलायम सिंह यादव की पहचान करने की बात कही थी.’ बृजलाल ने बताया कि कथित पीड़ित महिला ने बताया था, ‘सिर्फ सुनील ने उससे बलात्कार किया था और शोर मचाने पर दो लोगों ने उस पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगाई थी.’ उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस उपमहानिरीक्षक समेत वरिष्ठ अफसर मौके पर पहुंच गए हैं. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
परिजनों ने लगाया होटल में बलात्कार का आरोप (कानपुर, 20 जून)
रावतपुर स्टेशन से शुक्रवार को लापता युवती के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसके साथ एक होटल में दो दिन तक बलात्कार किया गया. मगर पुलिस का कहना है कि चिकित्सकीय जांच में बलात्कार की पुष्टि नहीं हुई है और न ही उसके शरीर पर कोई निशान पाये गये.
पुलिस उप महानिरीक्षक राजेश राय ने आज संवाददाता सम्मेलन में बताया कि शहर के कर्नलगंज इलाके में रहने वाली शबाना (काल्पनिक नाम) और उसके परिजनों ने कल रात प्राथमिकी दर्ज करायी कि शुक्रवार को जब वह रावतपुर रेलवे स्टेशन पर उतरी तो कुछ अज्ञात लोगो ने उसे नशीला पदार्थ खिला दिया और बाद में जब उसकी आंख खुली तो उसने खुद को एक होटल में पाया.
उन्होंने बताया कि जहां से कल रविवार को वह भाग निकली और अपने घर गयी, जहां से उसके परिजन पुलिस स्टेशन लाये. उसके घर वालों ने आरोप लगाया कि लड़की के साथ कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया, जिसमें होटल कर्मचारियों के अलावा कई लोग शामिल थे. लड़की के परिजनों ने उसे पीटने का भी आरोप लगाया है.
राय ने बताया कि लड़की और होटल मालिक और कर्मचारियों को बुलाकर आज जब पुलिस ने पूछताछ की तो एक नयी कहानी सामने आई. उसने बताया कि यह लड़की 17 जून की रात आशिक :काल्पनिक नाम: के साथ होटल आई और दोनों ने पति पत्नी के रूप में कमरा लिया. दोनों अगले दिन होटल से बिना बताये कही चलें गये. लड़के ने अपने पते के रूप में नामांकन पत्र दिया जिसमें इटावा का पता था.
प्रेमी और उसके साथी ने किया लड़की से बलात्कार (फिरोजाबाद, 20 जून)
उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज क्षेत्र में 15 वर्षीय लड़की से कथित रूप से बलात्कार किया गया.
पुलिस अधीक्षक मन्जिल सैनी ने आज यहां बताया कि मीना बाजार इलाके में लड़की के कथित प्रेमी शानू और उसके साथी गट्टू ने उसके साथ बलात्कार किया.
उन्होंने बताया कि शानू को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दूसरे आरोपी की तलाश जा रही हैं.
महिला को सामूहिक बलात्कार के बाद जिंदा जलाया (एटा, 20 जून)
उत्तर प्रदेश में एटा जिले के निधौली क्षेत्र में एक विधवा को कथित रूप से सामूहिक बलात्कार करने के बाद जिंदा जला दिया गया.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सभापुर गांव में एक प्रभावशाली परिवार के तीन युवकों ने अपने दो छोटे बच्चों के साथ रह रही 35 वर्षीय विधवा से कल देर रात बलात्कार किया और फिर उसे जलाकर मार डाला.
हालांकि इस मामले में अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है लेकिन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी नारायण के मुताबिक मृत महिला के रिश्तेदार अनिल की शिकायत दर्ज कर ली गई है.
बहरहाल, निधौली थाने के प्रभारी नरेन्द्र पाल सिंह ने बलात्कार और हत्या की बात को गलत बताते हुए इसे आत्महत्या का मामला बताया है.
बलात्कार का विरोध करने पर दलित लडकी की आंख फोड़ी, एक अन्य से बलात्कार (कन्नौज, बस्ती, 19 जून)
उत्तर प्रदेश में दलितों पर हो रहे अत्याचार की ताजा कड़ी में कन्नौज जिले में बलात्कार का विरोध करने पर दो युवकों ने एक दलित लड़की की आंख फोड़ दी जबकि बस्ती जिले में एक दलित लड़की से बंदूक की नोंक पर बलात्कार किया गया. इसके साथ ही विपक्षी दलों ने मायावती सरकार पर हमला और तेज कर दिया.
कन्नौज जिले के जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह ने आज यहां बताया कि गुरसहाय गंज थाने के गुडवा बुजुर्ग गांव में कल देर शाम शौच के लिए गांव के बाहर गयी 14 वर्षीय दलित लडकी को गांव के ही दो युवकों दिलीप और निरंजन ने एक गडढे में घसीट लिया और उसके साथ दुराचार की कोशिश की. लडकी के शोर मचा देने पर उन्होंने चाकुओं से उसकी आंखो पर प्रहार कर दिया.
सिंह ने बताया कि लडकी की बांयी आंख फूट गयी जबकि दायीं आंख में भी चोट आयी है और उसे इलाज के लिए कानपुर भेजा गया है.
उन्होंने बताया कि दोनों अभियुक्त लडकी के गांव के ही हैं जिनमें से एक निरंजन यादव को गिरफ्तार कर लिया गया.
पीडित लडकी के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस लड़की का बयान दर्ज करने को तैयार नहीं है.
सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक शिव शंकर सिंह और कांस्टेबल फकरूद्दीन को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है.
उन्होंने कहा कि इन दोनों पुलिसकर्मियों ने न तो वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया और न ही ऐसे मामलों में बरती जाने वाली सामान्य प्रक्रिया का पालन किया क्योंकि वे मामले की गंभीरता को समझ ही नहीं पाये.
सामूहिक दुष्कर्म के बाद छात्रा की क्लिपिंग बनाने वाले आरोपी गिरफ्तार (मेरठ 19 जून)
मेरठ जिले के थाना मेडिकल क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म के बाद एक छात्रा की क्लिपिंग बनाने की शिकायत पर पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.
जिला पुलिस प्रवक्ता ने आज बताया कि गढ़ रोड़ स्थित कालागढ़ी गांव निवासी एक छात्रा का गांव के ही दो युवकों द्वारा उस समय अपहरण कर लिया गया था जब वह गत छह जून को पास के मंदिर में पूजा कर घर लौट रही थी.
उन्होंने बताया कि आरोप है कि बिजेंद्र व अनिल नाम के इन युवकों ने छात्रा के साथ शिवशक्ति विहार के एक मकान में सामूहिक दुष्कर्म किया और क्लिपिंग बना ली और छात्रा को धमकी दी कि घटना का जिक्र करने पर वह क्लिपिंग के माध्यम से उसे बदमान कर देंगे.
प्रवक्ता ने बताया कि पीड़ित छात्रा कुछ दिन तो चुप रही लेकिन जब आरोपियों के साथ ही इनके साथी भी गलत काम करने के लिये धमकाने लगे तो उसने शनिवार को परिजनों के साथ थाना मेडिकल जाकर पुलिस को सब कुछ बता दिया.
प्रवक्ता के अनुसार पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
दलित युवती से बलात्कार (बस्ती, 19 जून)
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में बीती रात एक युवक ने हथियार दिखा कर एक दलित युवती से कथित तौर पर बलात्कार किया.
पुलिस ने बताया कि रानीपुर बेलाडी गांव में कल रात सत्ती सिंह नामक एक युवक ने तमंचा दिखाकर 18 वर्षीय एक दलित युवती को अपनी हवस का शिकार बना लिया.
इस संबंध में मुकदमा दर्ज करके कानूनी कार्यवाही की जा रही है. आरोपी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है.