एक अजगर की फोटो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है. इस फोटो ने एक नई बहस खड़ी कर लोगों को भ्रम में डाल दिया है.
दरअसल, आपको यहां जिस अजगर की तस्वीर दिखाई दे रही है बताया जा रहा है कि उसने किसी मनुष्य के आकार की चीज को अपना भोजन बना कर उसे निगल लिया है.
कहा जा रहा है कि यह तस्वीर एशिया, अफ्रीका या अमेरिका महाद्वीप में से किसी एक जगह ली गई है. ज्यादातर लोगों की राय यही है कि अजगर ने किसी इंसान को खा लिया, जिसके चलते उसका पेट फैल गया है.
एक वेबसाइट का दावा है कि यह तस्वीर भारत में ली गई है, जहां अजगर ने एक सोते हुए शराबी को निगल लिया. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि अजगर ने इस साल गर्मियों में दक्षिण अफ्रीका के उत्तरी डरबन में एक महिला को निगल लिया था और एक पत्रकार ने उस मंजर को अपने कैमरे में कैद कर लिया.
वहीं, किसी का दावा है कि यह तस्वीर इंडोनेशिया के जकार्ता की है तो किसी का कहना है कि यह दक्षिण अमेरिका के गुयाना में ली गई है. जबकि कुछ लोगों का कहना है कि यह फोटो ही फर्जी है.
गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी अगजर ने इंसान को खा लिया हो. साल 2002 में 20 फुट के एक अजगर ने दक्षिण अफ्रीका के डरबन में 10 साल के एक लड़के को अपना आहार बना लिया था. वहीं, पिछले महीने अमेरिका के फ्लोरिडा में एक 10 फुट के अजगर ने दो बिल्लयों को निगल लिया था. इसके अलावा साल 2011 में अमेरिका के एक नेशनल पार्क में 16 फुट के अजगर ने पूरे के पूरे हिरण को ही खा लिया था.