iChowk: बीजेपी यदि मांझी को सीएम उम्मीदवार बना दे तो...
नीतीश के विरोधियों के लिए मांझी एक मजबूत मोहरा रहे हैं. नीतीश के कुर्सी वापस पा लेने के बाद भी आरजेडी की ओर से सलाह दी गई थी कि मांझी को डिप्टी सीएम बनाना चाहिए. ऐसे में बीजेपी यदि मांझी को सीएम उम्मीदवार बना दे तो...
X
jeetan ram manjhi and amit shah
- नई दिल्ली,
- 13 जून 2015,
- (अपडेटेड 13 जून 2015, 1:32 PM IST)
नीतीश के विरोधियों के लिए मांझी एक मजबूत मोहरा रहे हैं. नीतीश के कुर्सी वापस पा लेने के बाद भी आरजेडी की ओर से सलाह दी गई थी कि मांझी को डिप्टी सीएम बनाना चाहिए. ऐसे में बीजेपी यदि मांझी को सीएम उम्मीदवार बना दे तो... बिहार में राजनीति का ऊंट किस करवट बैठेगा, जानने के लिए पढ़ें पूरी स्टोरी केवल www.ichowk.in पर.