scorecardresearch
 

मिशन 2010 के लिए क्‍या तैयार है दिल्‍ली?

क्या देश के मान सम्मान से जुड़े कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए तैयार है दिल्ली. कॉमनवेल्‍थ गेम को लेकर किए गए इंतजाम पर अभी से उठ रहे हैं ढ़ेरों सवाल?

Advertisement
X

ठीक एक साल बाद दिल्ली में है कॉमनवेल्थ गेम्स, जिसमें 71 मुल्कों के हजारों खिलाड़ी शिरकत करेंगे, दिल्ली का दम दुनिया देखेगी, देश का मान सम्मान दाव पर होगा.

आज तक ने उठाए 12 सवाल
क्या देश के मान सम्मान से जुड़े कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए तैयार है दिल्ली. कॉमनवेल्‍थ गेम को लेकर किए गए इंतजाम पर अभी से उठ रहे हैं सवाल?  आज तक ने वक्त रहते शुरु की है मुहिम. कॉमनवेल्थ गेम्स की तैयारिय़ों की तहतक होगी आज तक की पड़ताल. क्या 12 महीने में तैयार हो पाएगी दिल्ली? आज तक पर 12 महीने के 12 सवाल:-
1. क्या इस साल दिसंबर तक चमक जायेंगे स्टेडियम?
2. क्या सभी जरुरी अभ्यास का इंतजाम हो पायेगा?
3. क्या अंतरराष्ट्रीय स्तर के होंगे उद्घाटन और समापन समारोह?
4. क्या खिलाड़ियों को सुविधा-सहूलियतें मिल पायेंगी?
5. क्या सड़कें चिकनी-चमकदार हो पायेंगी?
6. क्या मेहमानों के मुताबिक तैयार हो पायेंगे दिल्ली के होटल?
7. क्या रहने चलने का सलीका सीखेगी दिल्ली?
8. क्या दिल्ली का नाज मेट्रो पूरी तरह सुरक्षित रहेगा?
9. क्या ट्रैफ़िक के नियम-कायदों का पालन होगा?
10. क्या दिल्ली में सुरक्षा इंतजाम पुख्ता  रहेंगे?
11. क्या दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी दिल्ली आएंगे?
12. क्या दुनिया को अपना दमखम दिखा पायेगी दिल्ली?

कॉमनवेल्थ खेलों का काउंटडाउन शुरु
आजतक ने एक मुहिम के तहत इन सभी सवालों का सच टटोलने की कोशिश की और आज हम आपके सामने इसी सच की पूरी तस्वीर लेकर आए हैं. कॉमनवेल्थ खेलों का काउंटडाउन शुरु हो चुका है. हाथ में है सिर्फ साल भर का वक्त. मगर अबतक न तो फ्लाई ओवर्स तैयार हैं, न ही बसों की खेप आई है. यहां तक कि मेहमानों को ठहराने के लिए होटल के कमरे भी नहीं. मंदी की मार सरकार पर भी है और फंड की कमी का रोना भी है यानी डर है कि कहीं खेल बिगड़ न जाए.

Advertisement
Advertisement