scorecardresearch
 

‘भगवा आतंकवाद’ क्या होता है: संघ

केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम के ‘भगवा आतंकवाद’ संबंधी बयान पर मचे बवाल के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कहना है कि इस शब्द का प्रयोग उस बड़ी साजिश का हिस्सा है, जिसके तहत एक समुदाय विशेष को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement
X

केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम के ‘भगवा आतंकवाद’ संबंधी बयान पर मचे बवाल के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कहना है कि इस शब्द का प्रयोग उस बड़ी साजिश का हिस्सा है, जिसके तहत एक समुदाय विशेष को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement

संघ के सर कार्यवाह सुरेश राव जोशी ने शुक्रवार रात बापूराव लेले स्मृति पत्रकारिता सम्मान समारोह में कहा, ‘पहले हिंदू आतंकवाद शब्द का इस्तेमाल किया गया. अब भगवा आतंकवाद शब्द का इस्तेमाल हो रहा है, लेकिन कोई मुझे बताये कि यह भगवा आतंकवाद क्या होता है.’

जोशी ने किसी का नाम लिये बगैर आरोप लगाया कि भगवा आतंकवाद जैसे शब्दों का इस्तेमाल हिंदू समुदाय के खिलाफ रचे गये बड़े षड़यंत्र के तहत किया जा रहा है, ताकि इस समुदाय को कटघरे में खड़ा किया जा सके.

उन्होंने ‘भगवा आतंकवाद’ शब्द को शब्दावली से दूर रखने पर जोर दिया और कहा कि ऐसे शब्द भारतीय समाज के पोषक नहीं हो सकते.

Advertisement
Advertisement