scorecardresearch
 

आखि‍र क्या है महिला को अगवा कर गर्भ से शिशु चोरी की हकीकत?

मां ने 9 महीने तक उसे कोख में पाला. सब जतन किया, लेकिन अब एक अजीबोगरीब बयान से न केवल परिवार सन्न रह गया, बल्कि पूरे मुहल्ले में बात जंगल में आग की तरह फैल गई. दावा ही कुछ ऐसा है, जो भी सुने, तो पहले यकीन न हो. अगर दिमाग को समझा भी लें, तो दिल मानने को तैयार न हो.

Advertisement
X

मां ने 9 महीने तक उसे कोख में पाला. सब जतन किया, लेकिन अब एक अजीबोगरीब बयान से न केवल परिवार सन्न रह गया, बल्कि पूरे मुहल्ले में बात जंगल में आग की तरह फैल गई. दावा ही कुछ ऐसा है, जो भी सुने, तो पहले यकीन न हो. अगर दिमाग को समझा भी लें, तो दिल मानने को तैयार न हो.

Advertisement

बिस्तर पर पड़ी रजनी ने एक ऐसा दावा किया है, जिसे सुनने के बाद पास-पड़ोस के लोग सन्न हैं कि आखिर में ऐसा कैसे हुआ? आपने कभी देखा या सुना है कि कोख का अपहरण हुआ है?

बकौल ब्रह्मा, आगनबाड़ी में टीचर उनकी पत्नी रजनी का 15 अप्रैल को अपहरण हो गया, जब वह स्कूल के लिए जा रही थी. रोजाना की तरह वह स्कूल से लौटकर आ जाती थी, लेकिन 15 अप्रैल के दिन जब वह दोपहर तक लौटकर नहीं आई, तो घरवालों ने रजनी को रिश्तेदारों और नर्सिंग होम में हर जगह तलाशा. लेकिन जब वह नहीं मिली, तो करावल नगर थाने पहुंचे और सूचना दी.

बाद में रजनी ने पुलिस को बताया कि 2 बुर्केधारी महिलाओं ने उसका किडनैप कर लिया और कुछ नशीली चीज सुंधा दी. यह सब कुछ हुआ 15 अप्रैल को. अगले दिन 16 अप्रैल को जब उसे होश आया, तो उसकी कोख रहस्यमय तरीके से गायब हो गई. आरोप है कि कोख से बच्चा किसी ने निकाल लिया.

Advertisement

पुलिस ने इस अजीबोगरीब कोख के अपहरण की कहानी को रोजनामचे में दर्ज करने के बाद तहकीकात शुरू कर दी. आईपीसी की धारा 365, 34, 317 और 363 के तहत मुकदमा कायम कर दिया.

बाद में तफ्तीश के दौरान एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ. पुलिस को कुछ ऐसी बात मिली, जो कोख के अपहरण की इस कहानी को कुछ और ही दिशा दे रहे थे. कुछ सवाल ऐसे थे, जो पुलिस को चौंका रहे थे. रजनी 15 अप्रैल को घर से गायब हुई, तो उसका मोबाइल फोन घर पर ही क्यों छूट गया या फिर जानबूझकर उसने छोड़ा गया? एक गर्भवती महिला, जिसके 9 महीने पूरे होने की बात परिजन कह रहे हैं, उसे स्कूल जाने की इजाजत क्यों दी गई? महिला ने गायब होने से पहले अपने कानों के कुंडल उतारकर क्यों घर पर रखा? घटना के बाद से ही महिला चुप क्यों है?

इन सवालों को लेकर जब पुलिस ने तफ्तीश की, तो पता चला कि मेडिकल बोर्ड ने घंटों रजनी का चेकअप किया और पाया कि रजनी न तो गर्भवती हुई, न ही उसका अबॉर्शन हुआ है.

अब अगर डॉक्टरों की मेडिकल रिपोर्ट को सही मान लें, तो महिला गर्भवती नहीं थी, जबकि न केवल महिला का पति और सास उसे गर्भवती बता रहे हैं, बल्कि पूरा मोहल्ला कह रहा है कि उन्होंने महिला के बेबी बंप को देखा है. अब कौन सच्चा है, कौन झूठा, यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा.

Advertisement
Advertisement