scorecardresearch
 

कम हो रही है महंगाई या चुनाव की है तैयारी?

पिछले तीन सालों से अधिक अवधि में पहली बार महंगाई दर छह फीसदी से कम दर्ज की गई है. दूसरी ओर पिछले एक महीने में पेट्रोल के दाम में तीसरी कमी दर्ज की गई है. वहीं शादी- ब्याह के सीजन में सोने के दाम घटकर 15 महीने के निचले स्तर पर आ गए हैं.

Advertisement
X

पिछले तीन सालों से अधिक अवधि में पहली बार महंगाई दर छह फीसदी से कम दर्ज की गई है. दूसरी ओर पिछले एक महीने में पेट्रोल के दाम में तीसरी कमी दर्ज की गई है. वहीं शादी- ब्याह के सीजन में सोने के दाम घटकर 15 महीने के निचले स्तर पर आ गए हैं.

Advertisement

महंगाई दर नवम्बर 2009 के बाद सबसे कम

मार्च में दर्ज की गई महंगाई दर नवम्बर 2009 के बाद से सबसे कम है. आंकड़े पर प्रतिक्रिया में योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने कहा कि महंगाई धीरे-धीरे नियंत्रण में आ रही है.

खाद्य महंगाई दर मार्च में 8.73 फीसदी रही, जो एक साल पहले 10.11 फीसदी थी. इस दौरान सब्जियां 0.95 फीसदी सस्ती हुई और फलों की कीमत 4.71 फीसदी बढ़ी.

प्रमुख उद्योगों के उत्पादों में महंगाई दर मार्च में घटकर 3.4 फीसदी रही, जिससे बाजार की सुस्ती का पता चलता है. उद्योग मंडल सीआईआई ने निवेश आकषिर्त करने के लिए रिजर्व बैंक से ब्याज दरों में एक प्रतिशत की कटौती करने और आर्थिक वृद्धि में तेजी लाने हेतु और सुधार उपाय करने की आज मांग की.

पेट्रोल हुआ सस्ता
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में लगातार नरमी के बीच देश में पेट्रोल सोमवार को आधी रात से एक रुपये प्रति लीटर और सस्ता कर दिया गया गया है. एक महीने में पेट्रोल के दाम में यह तीसरी कमी है.
एक रुपये की इस कटौती मूल्यवर्धित कर (वैट) शामिल नहीं है. यदि वैट की भी इसमें गणना की जाये तो दिल्ली में कटौती 1.20 रुपये लीटर होगी. इसके बाद दिल्ली में पेट्रोल का दाम 66.09 रुपये लीटर रह जायेगा.

Advertisement

डीजल के दाम में कोई वृद्धि नहीं

सरकारी तेल कंपनियों ने सोमावर को डीजल के दाम में कोई वृद्धि नहीं की सरकारी निर्णय के अनुसार डीजल के दाम हर महीने 40-50 पैसे लीटर बढाए जाने हैं और इस योजना के अनुसार यह वृद्धि आज की जा सकती थी.

तेल कंपनियां हर महीने की पहली और 16 तारीख को तेल के औसत अंतरराष्ट्रीय दाम की तुलना इससे पिछले पखवाड़े से करतीं हैं और उसी के अनुरुप मूल्यों में घटबढ़ का निर्णय लेती हैं.

सोने के दाम घटने से सुनारों की चांदी

सोने के दाम सोमवार को घटकर 15 महीने के निचले स्तर पर आने से आभूषणों की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ बढ़ने लगी हैं और विक्रेताओं को इस शादी-ब्याह के सीजन में बिक्री 50 प्रतिशत तक बढ़ने की उम्मीद है. आभूषण निर्माता निकट भविष्य में सोने के दाम घटकर 25,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आने की संभावना जता रहे हैं.

सोमवार को मुंबई के हाजिर बाजार में सोने की कीमत 26,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही जो बीते साल की इसी अवधि में 28,410 रुपये प्रति 10 ग्राम थी.

मौजूदा वित्तवर्ष के लिए वृद्धि दर अनुमान घटाया

रेटिंग्स एजेंसी क्रिसिल ने आज कहा कि वित्त वर्ष 2014 में भारत की वृद्धि दर छह प्रतिशत रहेगी जबकि पहले उसने यह 6.4 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था. एजेंसी ने कहा है कि उंची ब्याज दरें, खपत में कमी तथा खनन व परियोजनाओं को मंजूरी से जुड़े मुद्दों को ध्यान में रखते हुए उसने भारत के लिए वृद्धि दर अनुमान में बदलाव किया है.

Advertisement

ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद में शेयर बाजार चढ़ा

विदेशों में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी व मुद्रास्फीति में अनुमान से अधिक गिरावट आने से रिजर्व बैंक द्वारा दरों में कटौती किए जाने की उम्मीद में हुई लिवाली से आज शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए.

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती गिरावट से उबरते हुए 115.24 अंक की बढ़त के साथ 18,357.80 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 39.85 अंक के सुधार के साथ 5,568.40 अंक पर जा टिका.

मार्च में मुद्रास्फीति घटने से रिजर्व बैंक द्वारा 3 मई को अपनी वाषिर्क मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर में कटौती किए जाने की उम्मीद बढ़ गई.

Advertisement
Advertisement