scorecardresearch
 

शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने कहा- मोदी ने कुछ भी गलत नहीं कहा

नरेंद्र मोदी के बुर्का वाले बयान को शिवसेना ने पूरा समर्थन दिया है. शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने कहा है कि नरेंद्र मोदी ने कुछ भी गलत नहीं कहा. उनके बयान के गलत अर्थ निकाले गए हैं.

Advertisement
X
उद्धव ठाकरे
उद्धव ठाकरे

नरेंद्र मोदी के बुर्का वाले बयान को शिवसेना ने पूरा समर्थन दिया है. शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने कहा है कि नरेंद्र मोदी ने कुछ भी गलत नहीं कहा. उनके बयान के गलत अर्थ निकाले गए हैं.

Advertisement

उद्धव ठाकरे ने सोमवार को कहा कि मोदी के बुर्का वाले बयान में गलत क्या है? इस पर बवाल करने जैसा कुछ नहीं है. मोदी के बयान को गलत तरीके से लिया गया है. उद्धव ने कहा कि कांग्रेस एक डूबता हुआ जहाज है और इस पार्टी के नेता असली मुद्दों से ध्यान हटाने की कोशिश कर रहे हैं.

पढ़ें: ‘धर्मनिरपेक्षता का बुर्का’ सांप्रदायिकता से अच्‍छा है: कांग्रेस

मोदी ने रविवार को पुणे में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला था और कहा था कि वह पार्टी जब भी संकट में होती है तो सेकुलरिज्म का बुर्का ओढ़ लेती है और बंकर में छिप जाती है.

नरेंद्र मोदी के बुर्का वाले बयान को विरोधी दलों ने तुरंत आड़े हाथों लिया और नरेंद्र मोदी के साथ-साथ उनकी पार्टी को भी निशाना बनाया. कांग्रेस, सीपीआई और कभी एनडीए का हिस्सा रही जेडीयू ने भी मोदी के इस बयान की जमकर आलोचना की है.

Advertisement
Advertisement